बड़ी खबरें

दिल्ली लाया जा रहा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर, अमेरिका से आ रही स्पेशल फ्लाइट आज होगी लैंड, 16 साल बाद भारत की गिरफ्त में 3 घंटे पहले देश के 20 राज्यों में आज आंधी-बारिश:बिजली गिरने से UP में 4 और बिहार में 22 की मौत 3 घंटे पहले बंगाल में नए वक्फ कानून पर हिंसा, देशभर में पर्सनल लॉ बोर्ड का प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट में 16 अप्रैल को सुनवाई 3 घंटे पहले लखनऊ में मूसलाधार बारिश से उफनाए नाले, आंधी से पोल और पेड़ उखड़े, कई फीडर से बिजली की सप्लाई बंद 3 घंटे पहले यूपी में 5 रूटों पर चलेंगी 50 एसी इलेक्ट्रिक बसें:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और मैसर्स आरजी मोबिलिटी के बीच समझौता हुआ, आरामदायक होगा सफर 3 घंटे पहले

मुंबई में विपक्ष के पीएम फेस पर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान ?

Blog Image

लोकसभा चुनाव होने में भले ही अभी वक्त है पर लोकसभा में सबसे ज्यादा सांसद देने वाले सूबे यानी उत्तर प्रदेश में सियासी गर्मी अभी से तेज हो गई है। चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बना रही हैं। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से कैसे हटाया जाए इसको लेकर विपक्षी दलों ने महागठबंधन बनाकर तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा के खिलाफ बन रहे इस गठबंधन में समाजवादी पार्टी भी शामिल है। लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच अखिलेश यादव ने विपक्ष के सीएम फेस को लेकर मुंबई में बड़ा बयान दिया है। 

बीजेपी को 2024 की सत्ता से रोकने का फार्मूला-

देश की आर्थिक राजधानी यानी मुंबई में सोमवार को अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि क्या वो 2024 में खुद को विपक्ष का पीएम पद का चेहरा मानते हैं, तो इस सवाल पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे पास कई चेहरे जब समय आएगा तो हम लोग तय कर लेंगे। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीट हैं अगर बीजेपी की उत्तर प्रदेश में 40 सीट नहीं आईं तो बीजेपी उसकी भरपाई नहीं कर पाएगी। देश की जनता बीजेपी के खिलाफ है अखिलेश ने आगे कहा कि भाजपा पूरे देश में जिस तरह से राजनीतिक खेल, खेल रही है। यह जनता देख रही है देश की जनता भाजपा के खिलाफ है। भाजपा ने राजनीतिक दलों को लालच देकर ईडी, सीबीआई का दबाव बनाकर तोड़ा है। लोकसभा में ताकत बढ़ाने और ज्यादा सीट हासिल करने के लिए महाराष्ट्र में राजनीतिक खेल खेला गया है। उत्तर प्रदेश में अगर हमने उन्हें हरा दिया तो देश में उनकी सरकार नहीं बन पाएगी इसके लिए हम सभी लोगों को एकत्र होकर काम करना होगा। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें