बड़ी खबरें
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उनके मोबाइल फोन की जासूसी की जा रही है। उन्होंने कहा कि एपल कंपनी से मेल आया है। मेरे एपल के फोन को हैक किया गया है। पहले जो सरकार थी, उसमें भी हमारे परिवार के फोने की जासूसी कराई गई थी। लेकिन सरकार चली गई। ये सरकार भी जाने वाली है। अखिलेश ने फोन की जासूसी का बड़ा आरोप बीजेपी सरकार पर मढ़ दिया है। उन्होंने कहा, "बहुत दुख की बात है कि इस तरह का काम किया जा रहा है। एक मैसेज आया है। जिससे मुझे जानकारी हुई कि स्टेट एजेंसी मोबाइल में जासूसी कर रही हैं। जनता आपके खिलाफ है, तो जासूसी करके क्या करेंगे। डेमोक्रेसी में इसके लिए कोई जगह नहीं है। इसकी जांच हो कि ऐसा क्यों हो रहा है। जासूसी से कुछ होने वाला नहीं है।
अखिलेश ने कहा- 115 करोड़ लोग भाजपा से नाराज-
आज लखनऊ के सपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने बीजेपी के दलित सम्मेलन पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी के वही लोग हैं, जो लोगों से मिलने से पहले उनको नहाने के लिए कहते हैं। कानपुर में बच्चे की किडनैपिंग-मर्डर पर अखिलेश ने कहा कि "क्या यही सरकार का लॉ एंड ऑर्डर है, दूसरे प्रदेशों के अधिकारी बुलाए जा रहे हैं। पुलिस से पॉलिटिकल फायदे लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इलाहाबाद, चित्रकूट में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।
सैफई में नेताजी की याद में बनेगा मेमोरियल-
अखिलेश ने कहा, "सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुष्प अर्पित किए हैं। गांव में पढ़े-लिखे लोग मिट्टी से जुड़े रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सैफई में नेताजी की याद में मेमोरियल बनाया जाएगा, अखिलेश ने कहा कि ये मेमोरियल 8 एकड़ में बनाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भव्य स्मारक का शिलान्यास 22 नवंबर को होगा। उम्मीद है नवंबर 2027 तक मेमोरियल बनके तैयार होगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 31 October, 2023, 6:40 pm
Author Info : Baten UP Ki