बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 23 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 22 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 17 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 16 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 16 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 16 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 16 घंटे पहले

पीडीए यात्रा में अखिलेश ने चलाई साइकिल, बोले-डबल इंजन की सरकार में अस्पताल बदहाल

Blog Image

लोकसभा चुनाव में अपने पीडीए फॉर्मूले को धार देने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज से पीडीए यात्रा के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर साइकिल चलाई। इस दौरान यात्रा में सपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई कार्यकर्ता बैंड-बाजा लेकर पहुंचे। कई समर्थक पोस्टर लेकर पहुंचे। इन पर लिखा था- "राजनीतिक ताकत के लिए, समाजवादी PAD यात्रा"।

लोगों ने समाजवाद की जय के लगाए नारे-

इसके अलावा कई समर्थक ऐसे भी दिखे, जो शरीर पर "अखिलेश अमर रहे" लिखकर पहुंचे। एक समर्थक ने तो सीने पर अखिलेश का टैटू बनाया था। जैसे ही अखिलेश यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्वांचल-एक्सप्रेस-वे पहुंचे। उनके समर्थकों ने समाजवाद की जय के नारे लगाए। सपा सरकार की इस यात्रा का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में सपा की राजनीतिक ताकत को मजबूत करना है और  सपा सरकार के कामों को जनता के सामने लाना और लोगों से संपर्क साधना है।

आपको बता दे कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने PDA यात्रा में शामिल होने से पहले एक प्रेस कांफ्रेस भी की जिसमें उन्होंने PDA यात्रा का पोस्टर जारी करते हुए कहा कि PDA में "ए" फॉर अगड़ा है और इस PDA यात्रा में सब शामिल हैं। पिछड़े, अल्पसंख्यक, दलित और अगड़ों की भी बात कर रहा है। इसमें आदिवासी समूह भी है, तो अगड़े भी हैं। उन्होंने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। ये यात्रा पहले से चल रही है। घबराहट उन लोगों को हो रही है, जो सिर्फ तस्वीर खींचवाने आ रहे हैं।

डबल इंजन की सरकार में अस्पताल बदहाल- 

उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद के बेटे के साथ इलाज को लेकर जो लापरवाही हुई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर बीजेपी सरकार में उन्हें ही इलाज नहीं मिल पा रहा है, तो क्या ही कहे?  इसके बाद उन्होंने कहा कि एक छोटे डॉक्टर-कर्मचारी को ट्रांसफर कर देने से कुछ नहीं होगा। इसमें खुद मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में एक भी ऐसा अस्पताल नहीं बना है, जो लोगों की जरूरतों को पूरा करे।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में अस्पताल बदहाल हैं। इसके बाद उन्होंने यात्रा के दौरान कहा कि यह यात्रा उत्तर प्रदेश में सपा की वापसी की शुरुआत है। सपा ही उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए सबसे अच्छी सरकार बना सकती है। अखिलेश यादव की ये टिप्पणियां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर हमला हैं। उन्होंने बीजेपी सरकार को लोगों की जरूरतों को पूरा करने में विफल बताया है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें