बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

पीडीए यात्रा में अखिलेश ने चलाई साइकिल, बोले-डबल इंजन की सरकार में अस्पताल बदहाल

Blog Image

लोकसभा चुनाव में अपने पीडीए फॉर्मूले को धार देने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज से पीडीए यात्रा के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर साइकिल चलाई। इस दौरान यात्रा में सपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई कार्यकर्ता बैंड-बाजा लेकर पहुंचे। कई समर्थक पोस्टर लेकर पहुंचे। इन पर लिखा था- "राजनीतिक ताकत के लिए, समाजवादी PAD यात्रा"।

लोगों ने समाजवाद की जय के लगाए नारे-

इसके अलावा कई समर्थक ऐसे भी दिखे, जो शरीर पर "अखिलेश अमर रहे" लिखकर पहुंचे। एक समर्थक ने तो सीने पर अखिलेश का टैटू बनाया था। जैसे ही अखिलेश यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्वांचल-एक्सप्रेस-वे पहुंचे। उनके समर्थकों ने समाजवाद की जय के नारे लगाए। सपा सरकार की इस यात्रा का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में सपा की राजनीतिक ताकत को मजबूत करना है और  सपा सरकार के कामों को जनता के सामने लाना और लोगों से संपर्क साधना है।

आपको बता दे कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने PDA यात्रा में शामिल होने से पहले एक प्रेस कांफ्रेस भी की जिसमें उन्होंने PDA यात्रा का पोस्टर जारी करते हुए कहा कि PDA में "ए" फॉर अगड़ा है और इस PDA यात्रा में सब शामिल हैं। पिछड़े, अल्पसंख्यक, दलित और अगड़ों की भी बात कर रहा है। इसमें आदिवासी समूह भी है, तो अगड़े भी हैं। उन्होंने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। ये यात्रा पहले से चल रही है। घबराहट उन लोगों को हो रही है, जो सिर्फ तस्वीर खींचवाने आ रहे हैं।

डबल इंजन की सरकार में अस्पताल बदहाल- 

उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद के बेटे के साथ इलाज को लेकर जो लापरवाही हुई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर बीजेपी सरकार में उन्हें ही इलाज नहीं मिल पा रहा है, तो क्या ही कहे?  इसके बाद उन्होंने कहा कि एक छोटे डॉक्टर-कर्मचारी को ट्रांसफर कर देने से कुछ नहीं होगा। इसमें खुद मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में एक भी ऐसा अस्पताल नहीं बना है, जो लोगों की जरूरतों को पूरा करे।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में अस्पताल बदहाल हैं। इसके बाद उन्होंने यात्रा के दौरान कहा कि यह यात्रा उत्तर प्रदेश में सपा की वापसी की शुरुआत है। सपा ही उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए सबसे अच्छी सरकार बना सकती है। अखिलेश यादव की ये टिप्पणियां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर हमला हैं। उन्होंने बीजेपी सरकार को लोगों की जरूरतों को पूरा करने में विफल बताया है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें