बड़ी खबरें
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिलावटी खाद्य सामग्री व मिठाई बेचने वाले कारोबारियों पर 4 लाख 90 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। यह जु्र्माना सभी कारोबारियों को 15 दिनों के भीतर देना होगा नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी आरसी काट दी जाएगी। वहीं प्रशासन की ओर से इस कार्रवाई का उद्देश्य लोगों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना है।
31 दुकानदारों पर लगा जुर्माना-
आपको बता दे कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने विभिन्न त्यौहारी अवसरों पर जिले भर से जितने नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे थे उनमें 31 की रिपोर्ट फेल पाई गई है। इन नमूनों में दूध, दूध से बने पदार्थ, मिठाई, और अन्य खाद्य पदार्थ शामिल हैं। जिसको लेकर इनसे संबंधित दुकानदारों पर विभाग ने अर्थदंड लगा दिया है। सभी आरोपित दुकान संचालकों को मिलाकर चार लाख 90 हजार रुपये का जुर्माना लगा है। ये सभी कारोबारी 15 दिनों में राशि जमा नहीं करेंगे तो उनके विरुद्ध आरसी काटी जाएगी। जिसको लेकर सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा ममता चौधरी ने बताया कि ये सभी कारोबारी 15 दिनों में राशि जमा नहीं करेंगे तो उनके विरुद्ध आरसी काटी जाएगी।
जिन भी दुकानदारों के यहां से लिए गए जांच नमूने फेल पाए गए हैं वह पान दरीबा, आजाद नगर साउथ मलाका, भारती का पूरा गोहरी फाफामऊ, कालिंदीपुरम सब्जी मंडी, बाई का बाग, थार्नहिल रोड सिविल लाइंस, बमरौली, खीरी, घोघापुर घूरपुर, बख्शीखुर्द दारागंज, मास्टर जहरूल हसन रोड कटरा, रामबाग जानकी बाई ट्रस्ट, जगतपुर बहरिया, दिलकुशा पार्क न्यू कटरा, चक संगतदास घूरपुर, पीएसी गेट धूमनगंज, नार्थ मलाका, बमरौली, सिकंदरा और बारा तहसील क्षेत्र के दुकानदार हैं। इनमें दुकानदारों पर अलग-अलग आठ हजार से 35 हजार रुपये तक अर्थदंड लगाया गया है।
इन चीजों को लेकर आप भी रहें सावधान-
इसी के साथ आपको बता दे कि आप लोगों को भी बाजार में मिलने वाले उत्पादों को जांच कर ही उनका सेवन करना चाहिए। जैसे छेने की मिठाइयां, खोया, दही, पनीर और इसके अलावा मसाला, सरसों के तेल आदि खरीदते समय थोड़ा सावधान रहने की आवश्कता है। आप जिन दुकारदारों पर भरोसा करके बिना कोई सावधानी बरते उत्पाद खरीद लेते हों। ऐसे ही भरोसेमंद दुकानदार ही आपको मिलावटी सामग्रियां बेचकर ठग रहे हैं, इससे लोगों की सेहत पर विपरीत असर भी पड़ रहा है। जिसके प्रति आपको बेहद सावधान रहने की जरुरत है ताकि आपके सेहत से कोई खिलवाड़ न सकें।
Baten UP Ki Desk
Published : 6 January, 2024, 2:55 pm
Author Info : Baten UP Ki