बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 15 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 14 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 8 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 8 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 8 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 8 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 8 घंटे पहले

अयोध्या, फिरोजाबाद और सहारनपुर में चलेंगी एसी इलेक्ट्रिक बसें, प्रदूषण मुक्त होगा वातावरण

Blog Image

राजधानी लखनऊ की तरह ही अब अयोध्या, फिरोजाबाद और सहारनपुर की जनता को जल्द ही इलेक्ट्रिक एसी बसों की सुविधा मिलेगी। इन वातानुकूलित ई-बसों के जरिए वहां के प्रदूषण को कम किया जा सकेगा। उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने मंगलवार को सहारनपुर, अयोध्या और फिरोजाबाद में एसी इलेक्ट्रिक बसों के  संचालन के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है। इन शहरों में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन, प्रबंधन और रखरखाव के लिए कंपनी अधिनियम 2013 के तहत संबंधित प्रभाग के आयुक्त की अध्यक्षता में एक नया विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) बनाने  का निर्णय लिया गया है। शहरों में बसें चलाने के लिए रूट तय करने का अधिकार एसपीवी को होगा। यात्रियों को रूट पर किराया तय करने के अलावा उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं पर चर्चा करने का भी अधिकार होगा। वर्तमान में लखनऊ समेत राज्य के कुल 14 शहरों में 13 एसपीवी के माध्यम से कुल 740 एसी इलेक्ट्रिक बसें संचालन किया जाता है।  सरकार ने 17 और ऐसे ही शहरों में एसी इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का फैसला लिया है।

पिछले साल ही हुआ था फैसला- 

आपको बता दें कि पिछले साल ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया था लेकिन एसवीपी का गठन नहीं होने से अभी तक संचालन नहीं शुरू हो पाया है। इसी कड़ी में सरकार ने बसों के संचालन के लिए 17 में से तीन शहरों अयोध्या, फिरोजाबाद और सहारनपुर में ई बसों के संचालन के लिए एसवीपी के गठन का फैसला लिया है। प्रस्ताव के मुताबिक बसों के संचानल, प्रबंधन और उसकी मरम्मत के लिए संबंधित मंडलायुक्त की अध्यक्षता में एसपीवी का गठन किया जाएगा।

 35 इलेक्ट्रिक बसें जाएंगी चलाई-

आपको बता दे कि अभी कुछ दिनों पहले ही सरकार ने रामनगरी अयोध्या के अंदर 35 इलेक्ट्रिक बसें चलाए जाने का फैसला लिया था। जो अयोध्या में बनाए जाने वाले 6 प्रवेश द्वारों जहां मार्केट पार्किंग बनाए जाएंगे वहीं से अयोध्या के अंदर ले जाएंगी। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को कैसे बेहतर सुविधा दी जा सके इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अयोध्या के अंदर मंदिरों में दर्शन करने में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न होने पाए इसके लिए ये बसे चलाने का फैसला किया गया है। ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम यातायात की सुविधा मिल सके। 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें