बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 21 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 20 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 15 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 14 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 14 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 14 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 14 घंटे पहले

नवरात्रि में महिला पुलिसकर्मियों का नया रूप आया सामने, यूपी में महिला पुलिसकर्मियों पहली बार किया एनकाउंटर

Blog Image

देशभर में धूमधाम से मनाए जा रहे नवरात्रि के महोत्सव में उत्तर प्रदेश की महिला पुलिसकर्मियों का नया रूप आया सामने आया है, जहां यूपी की महिला पुलिसकर्मियों ने अपने रौद्र रुप को दिखाते हुए पहली बार एक गोतस्कर के एनकाउंटर को अंजाम दिया है। जैसा की आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की अपराधियों के प्रति अपनाई जाने वाली जीरो टॉलरेंस की नीति काफी फेमस है। इसी के तहत यूपी की पुलिस भी अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए एनकाउंटर तक को अंजाम देती है। जिस पर अक्सर विपक्ष हमावर भी रहता है लेकिन अब इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की महिला पुलिसकर्मियों का नाम भी जुड़ गया है। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में महिला पुलिसकर्मियों ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया गया। आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला।

कहां हुई महिला पुलिसकर्मियों के साथ मुठभेड़-

उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए यूपी पुलिस आए दिन एनकाउंटर करती रहती है। लेकिन यूपी में पहली बार ऐसा मामला सामने आया है जब महिला पुलिसकर्मियों ने एनकाउंटर किया है। एनकाउंटर में 25 हजार के इनामी बदमाश को गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।अधिकारियों का कहना है कि बदमाश के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है महिला पुलिसकर्मियों द्वारा मुठभेड़ में बदमाश को पकड़े जाने पर ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने पुलिस टीम को बधाई दी है।

 गोतस्कर को महिला पुलिस ने मारी गोली-

आपको बता दें कि बुधवार की रात में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ₹25 हजार  का इनामी गो तस्कर राम कला थाना क्षेत्र की ओर से मेहंदी गंज की ओर आ रहा है। सूचना पाकर बरवापट्टी थाने की महिला थानेदार सुमन सिंह ने अपनी टीम के साथ मेहंदी गंज नहर पहुंच गईं। जहां कुछ देर बाद बाइक आती दिखाई दी,  पुलिस टीम ने जब उसे रोकने का इशारा किया तो बदमाश ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग करते हुए भागने लगा जिस पर थाना अध्यक्ष सुमन सिंह समेत, चंदा यादव, संगीता यादव, प्रिंसी पांडे, प्रियंका सिंह आदि पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया। इस दौरान उसने फिर से पुलिस कर्मियों को पर फायरिंग की जिसके बाद महिला पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, वह बाइक समेत गिर पड़ा उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया पकड़े लिया। बदमाश ने अपना नाम इनामुल उर्फ बिहारी बताया है उसके खिलाफ यूपी में अलग-अलग जिलों में तस्करी, हत्या और हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें