बड़ी खबरें

दिल्ली में 4 मंजिला इमारत गिरी:4 की मौत, 10 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एक दिन पहले 14 राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट:मेरठ में तेज बारिश से मकान गिरे, 9 महीने की बच्ची समेत 2 की मौत; राजस्थान-MP में हीटवेव एक दिन पहले पत्नी को पति की संपत्ति मानने की‎ सोच असंवैधानिक है:दिल्ली हाईकोर्ट ने महाभारत की द्रौपदी का जिक्र किया, पति की याचिका खारिज की‎ एक दिन पहले रांची के आसमान पर विमानों ने बनाया तिरंगा:एयर शो में दिखा सेना का शौर्य, कल भी आकाश में दिखेंगे हैरतअंगेज करतब एक दिन पहले

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा, 33 लोगों की मौत, कई घायल

Blog Image

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार सुबह एक बस अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 33 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य बुरी तरह घायल हो गए हैं। हादसे के बाद आस पास के इलाकों में कोहराम मंच गया मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।  

मिली हुई जानकारी के मुताबिक, बस किश्तवाड़ से जम्मू की ओर जा रही थी और बस में लगभग 40 यात्री थे। इस दौरान सड़क पर करीब तीन बसें चल रही थी और एक दूसरे को ओवरटेक करने के चलते यह हादसा हुआ है। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 33 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 अन्य घायल हैं। जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए जीएमसी डोडा ले जाया गया है। इनमें से भी कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

वहीं मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी में पता चला है कि इस मार्ग पर तीन बसें एक साथ चल रही थी और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 हादसे पर केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख- 

डोडा में हुए सड़क हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखते हुए कहा कि "अस्सार क्षेत्र में बस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद अभी जम्मू-कश्मीर के डीसी डोडा, हरविंदर सिंह से बात की। दुर्भाग्य से 5 की मौत हो गई है। घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ और जीएमसी डोडा में स्थानांतरित किया जा रहा है। हेलीकॉप्टर सेवा" अधिक घायलों को स्थानांतरित करने की व्यवस्था की जाएगी। आवश्यकतानुसार हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। मैं लगातार संपर्क में हूं।''

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें