बड़ी खबरें

पीएम नरेन्द्र मोदी आज यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां, फतेहपुर और हमीरपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित 11 मिनट पहले UN की रिपोर्ट के अनुसार भारत में श्रम बाजार सूचक हुए बेहतर, अर्थव्यवस्था के करीब 7 फीसदी के दर से बढ़ने का अनुमान 11 मिनट पहले देश के सबसे प्रदूषित 131 शहरों की वायु गुणवत्ता में कानपुर में हुआ सर्वाधिक सुधार, रैंकिंग में 87 अंक पाकर बना नंबर वन 11 मिनट पहले लखनऊ में वोट डालिए और डिस्काउंट पाइए, ज्वेलरी,कपड़े, इलेक्ट्रानिक्स के सामान पर 10% की छूट, 1 महीने तक ले सकते हैं स्कीम का लाभ 10 मिनट पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मिल्कीपुर में करेंगे जनसभा, सांसद लल्लू सिंह के समर्थन में मांगेगे वोट 10 मिनट पहले बारिश ने सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचाया, बारिश में धुला SRH और GT के बीच आईपीएल 2024 का 66वां मुकाबला 9 मिनट पहले मुंबई और लखनऊ के बीच आज होगी भिडंत, प्लेऑफ में जाने के लिए LSG को चाहिए बड़ी जीत 9 मिनट पहले UPSC ने नेशनल डिफेंस एकेडमी एवं नेवल एकेडमी परीक्षा (UPSC NDA 2) 2024 का जारी किया नोटिफिकेशन, उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट upsc.nic.in पर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन 9 मिनट पहले सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने एक्जीक्यूटिव/प्रोफेशनल्स के पदों के लिए निकाली वैकेंसी, 21 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 9 मिनट पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2024 सेशन के लिए दूसरी बार बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि, अब 19 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 8 मिनट पहले

वाराणसी में भीषण सड़क हादसे में 8 की मौत, कार ट्रक से टकराई, सिर्फ 3 साल का बच्चा जिंदा बचा

Blog Image

वाराणसी में भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 3 साल का बच्चा जीवित बचा है। यह हादसा वाराणसी लखनऊ हाईवे पर अर्टिका कार और ट्रक में जोरदार टक्कर के कारण हुआ। कार में सवार सभी लोग पीलीभीत निवासी बताए जा रहे हैं। 3 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

कैसे हुआ हादसा-

बताया जा रहा है कि बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद श्रद्धालु वाराणसी से जौनपुर जा रहे थे, तभी सड़क हादसे का शिकार हो गये। आज यानी बुधवार सुबह करीब 4:00 बजे वाराणसी लखनऊ हाईवे पर अर्टिका कर और ट्रक की टक्कर हो गई जिसमें आठ लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इस हादसे में मरने वाले सभी लोग पीलीभीत के रहने वाले बताए जा रहे हैं। कार सवार बनारस से जौनपुर जा रहे थे बताया जा रहा है कि कार में सवार एक बच्चे को छोड़कर सभी लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना फूलपुर थाना के करखियाव इलाके में हुई है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहां उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचना दी।  घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि हादसे के बारे में कार सवार लोगों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


सीएम योगी ने जताया दुख, अधिकारियों को दिए निर्देश-

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही कार में सवार मासूम बच्ची जोकि हादसे में गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। उसके इलाज की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया है। योगी ने बाबा विश्वनाथ से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

हादसे में मरने वालों की पहचान-

जानकारी के मुताबिक पीलीभीत के थाना पूरनपुर स्थित गांव रुद्रपुर निवासी विपिन यादव, उनकी मां गंगा यादव की मौत हो गई, रुद्रपुर के ही मानवेंद्र वर्मा और उनकी पत्नी चंद्रकाली की भी जान चली गई। पूरनपुर के धरमगदपुर निवासी राजेंद्र यादव सड़क हादसे का शिकार हो गए। बाकी लोगों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें