बड़ी खबरें
वाराणसी में भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 3 साल का बच्चा जीवित बचा है। यह हादसा वाराणसी लखनऊ हाईवे पर अर्टिका कार और ट्रक में जोरदार टक्कर के कारण हुआ। कार में सवार सभी लोग पीलीभीत निवासी बताए जा रहे हैं। 3 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा-
बताया जा रहा है कि बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद श्रद्धालु वाराणसी से जौनपुर जा रहे थे, तभी सड़क हादसे का शिकार हो गये। आज यानी बुधवार सुबह करीब 4:00 बजे वाराणसी लखनऊ हाईवे पर अर्टिका कर और ट्रक की टक्कर हो गई जिसमें आठ लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इस हादसे में मरने वाले सभी लोग पीलीभीत के रहने वाले बताए जा रहे हैं। कार सवार बनारस से जौनपुर जा रहे थे बताया जा रहा है कि कार में सवार एक बच्चे को छोड़कर सभी लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना फूलपुर थाना के करखियाव इलाके में हुई है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहां उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि हादसे के बारे में कार सवार लोगों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सीएम योगी ने जताया दुख, अधिकारियों को दिए निर्देश-
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही कार में सवार मासूम बच्ची जोकि हादसे में गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। उसके इलाज की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया है। योगी ने बाबा विश्वनाथ से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
हादसे में मरने वालों की पहचान-
जानकारी के मुताबिक पीलीभीत के थाना पूरनपुर स्थित गांव रुद्रपुर निवासी विपिन यादव, उनकी मां गंगा यादव की मौत हो गई, रुद्रपुर के ही मानवेंद्र वर्मा और उनकी पत्नी चंद्रकाली की भी जान चली गई। पूरनपुर के धरमगदपुर निवासी राजेंद्र यादव सड़क हादसे का शिकार हो गए। बाकी लोगों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
Baten UP Ki Desk
Published : 4 October, 2023, 10:02 am
Author Info : Baten UP Ki