बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

यूपी में 8 आईपीएस अफसरों के तबादले

Blog Image

यूपी में सोमवार को आठ आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। इन अफसरों की लिस्ट भी अब सामने आ गई है। इन अफसरों में आईपीएस पवन कुमार, आईपीएस सुनीति और आईपीएस श्रद्घा नरेंद्र पांडेय ,आईपीएस आकाश कुलहरि, आईपीएस रवि शंकर छवि और आईपीएस बबलू कुमार शामिल है। वहीं आईपीएस अमित वर्मा का तबादला निरस्त कर दिया गया है। इनका कानपुर नगर ट्रांसफर किया गया था। तबादले के बाद आकाश कुलहरी को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज से संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध और मुख्यालय कमिश्नर लखनऊ के पद की जिम्मेदारी दी गई है।  

आईपीएस अधिकारी नीलाब्बजा चौधरी को सहायक पुलिस आयुक्त अपराध और मुख्यालय कमिश्नर लखनऊ की जगह संयुक्त पुलिस आयुक्त का अपराध और मुख्यालय कमिश्नरेट कानपुर बनाए गए हैं। रविशंकर छवि को अपर पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर की जगह पुलिस उपनिरीक्षक लोक शिकायत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के पद की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा बबलू कुमार को पुलिस उप निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ से अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर बनाया गया। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें