बड़ी खबरें

तय समय से आठ दिन पहले केरल पहुंचा मानसून, 16 साल में सबसे जल्दी भारत में दी दस्तक एक दिन पहले ट्रंप के 25% टैरिफ के बावजूद भारत में बने आईफोन अमेरिका में होंगे सस्ते एक दिन पहले कांग्रेस ने नीति आयोग को बताया 'अयोग्य निकाय', कहा ये सिर्फ पाखंड और भेदभाव बढ़ाने वाली कवायद एक दिन पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक; ममता ने बनाई दूरी एक दिन पहले कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.25% की ब्याज दर को मंजूरी, सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जारी की अधिसूचना 22 घंटे पहले

यूपी में 8 IAS-PCS के हुए तबादले, शुभी काकन बनीं लखनऊ एडीएम प्रशासन

Blog Image

उत्तर प्रदेश शासन ने आज कई IAS-PCS अफसरों के तबादले किए। लम्बे समय से गन्ना और आबकारी विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय भूसरेड्डी रिटायरमेंट के बाद शासन में बदलाव किया गया है। राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह को गन्ना आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं जीएस नवीन को राहत आयुक्त प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

इन IAS का हुआ तबादला-

प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद वीना कुमारी मीणा को प्रमुख सचिव गन्ना एवं आबकारी विभाग के साथ ही महिला कल्याण अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। आईएएस बालकृष्ण त्रिपाठी विशेष सचिव एपीसी से विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग में तैनाती दी गई है। बृजेश कुमार को ग्रेटर नोएडा ACO की तैनाती दी गई है।आईएएस योगेंद्र यादव को कमिश्नर निशक्तजन एवं अपर सचिव समाज कल्याण में तैनाती दी गई है। 

एडीएम प्रशासन बनी शुभी काकन-

लखनऊ की एडीएम  प्रशासन शुभी काकन को  बनाया गया है। इसके साथ ही PCS सिद्धार्थ को  सिटी मैजिस्ट्रेट लखनऊ और राकेश सिंह को ADM FR लखनऊ और अरुण सिंह को ADM बाराबंकी बनाया गया है। राजेश कुमार सिंह को सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में तैनाती दी गई है। विनीत कुमार सिंह को सिंह को ADM एफआर,गोरखपुर,अंजनी कुमार सिंह को एडीएम सिटी, मंगलेश दुबे सिटी को मजिस्ट्रेट गोरखपुर, गुलाबचंद एडीएम, मुरादाबाद रणविजय सिंह को एडीएम गाजियाबाद, संजय कुमार एडीएम एफआर जालौन, गुलाबचंद को एडीएम मुरादाबाद बनाया गया है। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें