बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 3 दिन पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 3 दिन पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 3 दिन पहले

लखनऊ के रोजगार मेले में पहले दिन 503 को मिली जॉब

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के चलते लखनऊ के राजकीय आईटीआई कॉलेज अलीगंज में जॉब फेयर लगाया गया। इसमें देशभर की  48 कंपनियां युवाओं को रोजगार के लिए आईं। यहां पर 503 युवाओं को नौकरी दी गई और उन्हें 40 हजार रुपये तक की सैलरी की पेशकश की गई। 

10-40 हजार प्रतिमाह के वेतन पर मिली नौकरी- 

प्लेसमेन्ट अफसर ने बताया कि रोजगार मेले आईटीआई एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ में 48 कंपनियों को न्योता मिला। इसमें 503 अभ्यर्थियों को 10 हजार से लेकर 40 हजार रुपये प्रति माह के वेतन एवं अन्य भत्ते की पेशकश की गई। युवाओं को फ्री कैंटीन और फ्री ट्रांसपोर्ट की सुविधा के साथ जॉब के आफर दिए गए। उन्होंने बताया कि रोजगार से वंचित रह गये अभ्यर्थी 21 दिसम्बर 2023 को होने वाले रोजगार दिवस में हिस्सा ले सकते हैं। जिला सेवायोजन अधिकारी हिमांशु और प्रज्ञा त्रिपाठी ने अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की। संस्थान के कार्यदेशक निर्भय कुमार सिंह एवं कामराज वर्मा ने जरूरी दिशानिर्देश दिए। जॉब फेयर का आगाज ट्रेनिंग काउंसिलिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर एवं सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय एमए खां ने किया। उन्होंने सभी कंपनियों को धन्यवाद रोजगार मेले में शिरकत करने के लिए धन्यवाद दिया।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें