बड़ी खबरें
प्रदेश में बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के चलते योगी सरकार ने पहल की है जिसके मुताबिक अब अटल स्कूलों के दाखिलों में छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उत्तर प्रदेश के सभी अटल आवासीय विद्यालयों में नये शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया जल्द आरंभ की जाएगी। शासन की स्वीकृति के बाद महानिदेशक अटल आवासीय विद्यालय निशा अनंत ने इसके लिए मानक संचालक प्रक्रिया (SOP) जारी कर दी है। जिसके मुताबकि इस बार कक्षा 6 के साथ ही 9 में भी प्रवेश लिए जाएंगे। जनवरी के अंतिम या फरवरी के पहले सप्ताह तक सभी मंडलों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार सभी अटल विद्यालयों में 50 फीसदी सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित की गई हैं।
18 मंडलों में खुले अटल आवासीय विद्यालय-
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय खोले गए हैं। एक हजार की क्षमता वाले प्रत्येक विद्यालय में नये सत्र में कक्षा छह में 140 और कक्षा नौ में 140 प्रवेश लिए जाएंगे। जिसमें आधी छात्राएं होंगी। छात्रों की चयन प्रक्रिया मंडलायुक्त की मंडल संचालन अनुश्रवण समिति द्वारा डीएम की अध्यक्षता में गठित वित्तीय अनुश्रवण समिति के माध्यम से संपन्न कराई जाएगी।
किस आयुवर्ग के छात्र कर सकेंगे आवेदन-
कक्षा छह के लिए आवेदन करने वालों का जन्म एक मई 2012 से पहले और 31 जुलाई 2014 की अवधि के बीच का होना चाहिए। जबकि कक्षा नौ में प्रवेश के लिए 1 मई 2009 से पहले और 31 जुलाई 2011 के बीच जन्मे बच्चे ही आवेदन कर सकेंगे। एससी व ओबीसी को इससे छूट रहेगी। श्रमिकों के बच्चों के प्रवेश के लिए बीओसीडब्ल्यू बोर्ड में उनका पंजीकरण 31 दिसंबर 2023 को तीन साल पुराना हो जाना चाहिए।
इन अटल आवासीय विद्यालयों में निर्माण श्रमिकों समेत कोविड में अनाथ हुए बच्चे भी पढ़ सकेंगे।
सीनियर प्रोड्यूसर
Published : 24 December, 2023, 11:07 am
Author Info : राष्ट्रीय पत्रकारिता या मेनस्ट्रीम मीडिया में 15 साल से अधिक वर्षों का अनुभव। साइंस से ग्रेजुएशन के बाद पत्रकारिता की ओर रुख किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया...