बड़ी खबरें

तय समय से आठ दिन पहले केरल पहुंचा मानसून, 16 साल में सबसे जल्दी भारत में दी दस्तक 20 घंटे पहले ट्रंप के 25% टैरिफ के बावजूद भारत में बने आईफोन अमेरिका में होंगे सस्ते 20 घंटे पहले कांग्रेस ने नीति आयोग को बताया 'अयोग्य निकाय', कहा ये सिर्फ पाखंड और भेदभाव बढ़ाने वाली कवायद 20 घंटे पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक; ममता ने बनाई दूरी 20 घंटे पहले कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.25% की ब्याज दर को मंजूरी, सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जारी की अधिसूचना 17 घंटे पहले

यूपी में 5 साल के चालान निरस्त

Blog Image

उत्तर प्रदेश में निजी और कमर्शियल वाहन मालिकों को योगी सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश में जिन वाहनों का 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 के बीच चालान हुआ और वह काफी समय से लंबित है, उन्हें अब चालान का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 तक के चालान को निरस्त किया है। सरकार के इस फैसले से लाखों लोगों को राहत मिली है। इस फैसले में केवल 5 साल तक के चालान ही निरस्त नहीं किए गए हैं बल्कि अलग-अलग यातायात नियमों के उल्लंघन में काटे गए चालान या फिर न्यायालयों में लंबित मामलों में भी अब वाहन मालिकों को भुगतान नहीं करना होगा।

इस संबंध में परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने सभी परिवहन विभाग से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि न्यायालय में खत्म किए गए मामलों की सूची बनाकर इन चलाने को e-challan पोर्टल से भी हटा दिया जाए। इसको लेकर शासन की तरफ से सभी जिलों की परिवहन कार्यालयों में एक पत्र भेजा गया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश अध्यादेश 2 जून 2023 के माध्यम से यह व्यवस्था लागू की गई है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें