बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 22 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 22 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 22 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 22 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 22 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 22 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 22 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 22 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 22 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 20 घंटे पहले

4 लाख आबादी झेलेगी बिजली संकट, लखनऊ के इन इलाकों में 7 घंटे नहीं आएगी लाइट

Blog Image

राजधानी लखनऊ के कई इलाकों के लोगों को आज बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। लखनऊ के गोमती नगर समेत शहर के कई इलाकों में आज बिजली कटौती रहेगी। इस कटौती के दौरान शहर में जर्जर पोल से लेकर ट्रांसफॉर्मर तक सही किए जाएंगे। लेसा की तरफ से इसकी सूचना जारी की गई है। हालांकि अच्छी बात यह है कि यह कटौती सुबह 10 से शाम 5 के बीच रहेगी। ऐसे में सुबह- शाम घर में पानी की समस्या नहीं रहेगी। लेकिन कार्यालय में लोगों को जनरेटर या इन्वर्टर से काम चलाना पड़ेगा। 

गोमती नगर के इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली-

गोमती नगर के विनयखंड-तीन, चार, पांच, विवेकखंड-दो, तीन, विजयखंड, उजरियांव में समेत कई इलाकों को मिलाकर करीब 50 हजार की आबादी बिजली संकट का सामना करेगी। इन इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी।

70 हजार से ज्यादा आबादी में नहीं रहेगी बिजली-

आपको बता दें कि सीतापुर रोड से जुड़े अहिबरनपुर उपकेंद्र से खदरा, पक्का पुल, ब्रह्मनगर, शिवलोक में 70 हजार से ज्यादा की आबादी को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली संकट झेलना पड़ेगा। इसके साथ ही शंकुतला मिश्रा विश्वविद्यालय उपकेंद्र से जुड़े सभी इलाके सुबह नौ से शाम छह बजे तक बंद रहेंगे। ऐसे में 9 घंटे तक करीब 20 हजार से ज्यादा उपभोक्ता परेशान रहेंगे। इसमें पारा, मायापुरम, शंकुतला मिश्रा विश्वविद्यालय, कुंदर विहार, सत्यम सिटी, बजरंग विहार, डिप्टीखेड़ा, योग विहार, अनंत विहार, डाक्टरखेड़ा, जाहिद नगर, जीबी पंत, जेबीएल गार्डेन, राज नगर, श्रीनाथ नगर, पूर्वीदीन खेड़ा, मोनार्क सिटी, ज्ञानेंद्र विहार सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे।

गर्मी से पहले की जा रही मरम्मत- 

गर्मी में लोगों को बिजली संकट का सामना न करना पड़े, इसको लेकर मरम्मत का काम किया जा रहा है। अप्रैल से पहले सभी काम करने हैं। ऐसे में प्रतिदिन दो से चार उपकेंद्रों पर मरम्मत का काम कराया  जा रहा है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने भी इसको लेकर आदेश जारी किया है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें