बड़ी खबरें
राजधानी लखनऊ के कई इलाकों के लोगों को आज बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। लखनऊ के गोमती नगर समेत शहर के कई इलाकों में आज बिजली कटौती रहेगी। इस कटौती के दौरान शहर में जर्जर पोल से लेकर ट्रांसफॉर्मर तक सही किए जाएंगे। लेसा की तरफ से इसकी सूचना जारी की गई है। हालांकि अच्छी बात यह है कि यह कटौती सुबह 10 से शाम 5 के बीच रहेगी। ऐसे में सुबह- शाम घर में पानी की समस्या नहीं रहेगी। लेकिन कार्यालय में लोगों को जनरेटर या इन्वर्टर से काम चलाना पड़ेगा।
गोमती नगर के इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली-
गोमती नगर के विनयखंड-तीन, चार, पांच, विवेकखंड-दो, तीन, विजयखंड, उजरियांव में समेत कई इलाकों को मिलाकर करीब 50 हजार की आबादी बिजली संकट का सामना करेगी। इन इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी।
70 हजार से ज्यादा आबादी में नहीं रहेगी बिजली-
आपको बता दें कि सीतापुर रोड से जुड़े अहिबरनपुर उपकेंद्र से खदरा, पक्का पुल, ब्रह्मनगर, शिवलोक में 70 हजार से ज्यादा की आबादी को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली संकट झेलना पड़ेगा। इसके साथ ही शंकुतला मिश्रा विश्वविद्यालय उपकेंद्र से जुड़े सभी इलाके सुबह नौ से शाम छह बजे तक बंद रहेंगे। ऐसे में 9 घंटे तक करीब 20 हजार से ज्यादा उपभोक्ता परेशान रहेंगे। इसमें पारा, मायापुरम, शंकुतला मिश्रा विश्वविद्यालय, कुंदर विहार, सत्यम सिटी, बजरंग विहार, डिप्टीखेड़ा, योग विहार, अनंत विहार, डाक्टरखेड़ा, जाहिद नगर, जीबी पंत, जेबीएल गार्डेन, राज नगर, श्रीनाथ नगर, पूर्वीदीन खेड़ा, मोनार्क सिटी, ज्ञानेंद्र विहार सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे।
गर्मी से पहले की जा रही मरम्मत-
गर्मी में लोगों को बिजली संकट का सामना न करना पड़े, इसको लेकर मरम्मत का काम किया जा रहा है। अप्रैल से पहले सभी काम करने हैं। ऐसे में प्रतिदिन दो से चार उपकेंद्रों पर मरम्मत का काम कराया जा रहा है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने भी इसको लेकर आदेश जारी किया है।
Baten UP Ki Desk
Published : 10 February, 2024, 12:54 pm
Author Info : Baten UP Ki