बड़ी खबरें
प्रदेश में गैरहाजिर चल रहे स्वास्थ्य विभाग के 2700 डॉक्टर रडार पर हैं। उनको चिन्हित कर अंतिम नोटिस जारी कर दिया गया है। 60 चिकित्सकों को बर्खास्त भी किया जा चुका है। नोटिस का जवाब नहीं देने या जवाब संतोषजनक नहीं होने पर अन्य डॉक्टरों को बाहर किया जाएगा। उनके स्थान पर नई तैनाती की जाएगी। बरेली के रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज में मंडलीय समीक्षा के दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने यह बातें कहीं। जेडी हेल्थ डॉक्टर एके चौधरी के मुताबिक बरेली मंडल से भी 15 ऐसे डॉक्टर चिन्हित हुए हैं जो तैनाती के कुछ दिन बाद से ही लगातार गैरहाजिर चल रहे हैं। इन सभी डॉक्टरों की सूची शासन को पूर्व में ही भेजी जा चुकी है। अब तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। फिर से रिमाइंडर भेजने पर भी जवाब नहीं मिलेगा तो उनके खिलाफ शासन से कठोर कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।
डेंगू मलेरिया की रोकथाम को लेकर निर्देश-
बरेली मंडल में बढ़ रहे डेंगू मलेरिया के मामलों पर चिंता जताते हुए डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी रोकथाम के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने ट्रैक टेस्ट और ट्रीटमेंट के फार्मूले पर मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए कहा है। बदायूं में डेंगू के सर्वाधिक 251 बरेली में 185 पीलीभीत में 109 और शाहजहांपुर में 98 केस होने की जानकारी मिली है। बदायूं और बरेली के सीएमओ को रोकथाम संबंधी गतिविधियों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। मलेरिया में बरेली में सर्वाधिक 31 58 शाहजहांपुर में 495 पीलीभीत में 492 और बदायूं में 22 केस की रिपोर्ट मिली है। डिप्टी सीएम ने बरेली में मलेरिया के रिकॉर्ड कैसे मिलने पर चिंता जताते हुए प्रभावित इलाकों में नियमानुसार कार्रवाई व जागरूकता के निर्देश दिए हैं।
तय समय पर ओपीडी में बैठे डॉक्टर-
डिप्टी सीएम ने मेडिकल कॉलेज के सभागार में बैठक के दौरान वायरल बुखार सर्जरी संस्थागत प्रसव ओपीडी स्टाफ की उपलब्धता आदि बिंदुओं पर समीक्षा की चिकित्सकों को निर्धारित समय पर ओपीडी में पहुंचकर मरीजों को देखने और अधिकारियों को औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
Baten UP Ki Desk
Published : 6 October, 2023, 9:59 am
Author Info : Baten UP Ki