बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी 3 दिन पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर 3 दिन पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी 3 दिन पहले

यूपी में औद्योगिक गलियारें के लिए चिह्नित की गई 200 एकड़ जमीन

Blog Image

उत्तर प्रदेश सरकार की वन ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था की मुहिम के तहत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे किनारे औद्योगिक गलियारा बनाने की तैयारियां से तेज कर दी गई है। इसके लिए उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने फूलपुर और सदर तहसीलों में किसानों की लगभग 200 एकड़ भूमि चिह्नित की है। इसमें फूलपुर तहसील के खुरचंदा में लगभग 150 एकड़ और तहसील सदर के चकतगे में 54.340 एकड़ भूमि शामिल है।

यूपीडा ने तीन महीने ही शासन को भेजा प्रस्ताव-

आपको बता दें कि (यूपीडा) ने तीन महीने पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे किनारे औद्योगिक गलियारे के लिए चिह्नित भूमि का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी है। गौरतलब है कि, दो वर्ष पहले यह कार्य ब्लाक सठियांव के समेदा गांव में होने वाला था लेकिन वहां अभी कुछ नहीं हो सका है। जबकि, खुरचंदा व चकतगे की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई। बस अब अनुमति का इंतजार है। आदेश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

युवाओं को मिलेगा रोजगार-

बता दे कि आदेश मिलने के बाद किसानों की भूमि का मुआवजा तय होगा। मुआवजा भुगतान के बाद अधिग्रहण की प्रक्रिया और फिर परियोजना पर मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा, जिससे निवेशकों को उद्योग स्थापित करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। वहीं इस औद्योगिक गलियारे के बनने से पूर्वांचल क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें