बड़ी खबरें
महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के चलते उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है जिसके मुताबिक अब यूपी पुलिस की भर्ती में 20 फीसदी महिलाओं की हिस्सेदारी अनिवार्य होगी। सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार राज्य में महिला सुरक्षा, सम्मान व सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए पीएसी बटालियन में भी महिलाओं को जगह मिलेगी। इसके लिए महिला बटालियन की स्थापना की जा रही है। आपको बता दें कि ये बाते सीएम योगी ने गोरखपुर में एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कीं। सीएम ने कहा कि साल 2017 तक यूपी पुलिस में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या 10 हजार थी जबकि इस समय यह संख्या 40 हजार है। सिर्फ 6 सालों में ये संख्या 4 गुना हो गई है।
भर्ती के लिए जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन-
यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 52699 पदों और सब इंस्पेक्टर के 2469 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। यूपी सरकार ने बताया है कि ये नोटिफिकेशन 15 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा। पुलिस की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों को आवेदन करने के लिए एक समय सीमा दी जाएगी। उसी पीरियड में युवक-युवतियां आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करते समय आवेदक को बड़े ध्यान पूर्वक आवेदन करना होगा जरा सी गड़बड़ी होने से आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
महिला बटालियन की स्थापना-
राज्य की सुरक्षा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के अभियान को गति देते हुए गोरखपुर में पीएसी की महिला बटालियन की स्थापना तेजी से की जा रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ‘शक्ति’ को प्रदेश की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा है। इसके साथ ही सीएम योगी ने राज्य में पीएसी की तीन महिला बटालियन के गठन की घोषण भी की थी जिस पर युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। वहीं प्रदेश के सभी 1584 थानों पर महिला बीट आरक्षी को नियुक्त करते हुए महिला हेल्प डेस्क की भी स्थापना की गई है।
Baten UP Ki Desk
Published : 24 June, 2023, 1:57 pm
Author Info : Baten UP Ki