बड़ी खबरें
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पेशे से इंजीनियर तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। सेल का दावा है कि सोमवार तड़के मोहम्मद शाहनवाज को दिल्ली के जैतपुर से जबकि उसके दो साथियों मोहम्मद अरशद वारसी को मुरादाबाद और मोहम्मद रिजवान को लखनऊ से पकड़ा गया है। रिजवान मूल रूप से आजमगढ़ का रहने वाला है। वहीं शाहनवाज और अरशद झारखंड के हैं। तीनों आतंकियों ने पूछताछ में अहम खुलासे किए हैं। मुख्य आरोपी शाहनवाज के दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत की 18 जगह पर रेकी करने की बात सामने आई है। इनके निशाने पर देश की जानी-मानी हस्तियां थी। इसके साथ ही देश के प्रमुख मंदिरों में अयोध्या और मुंबई के मरीन ड्राइव और चावला हाउस जैसे स्थानों पर अटैक का प्लान बना रहे थे।
अक्षरधाम हमले के मास्टरमाइंड के संपर्क में थे संपर्क में थे आतंकी-
सूत्रों के मुताबिक गुजरात से अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमले के मास्टरमाइंड भगोड़े फरतुल्लाह गौरी और उसके दामाद शाहिद फैसल के संपर्क में थे। सुरक्षा एजेंसियां इनसे जुड़े और लोगों की जानकारी निकालने में जुटी हुई हैं। सेल का दावा है कि संदिग्ध आतंकी ISIS मॉड्यूल से जुड़े हुए हैं। ये देश में धमाके करने की तैयारी में थे।
केमिकल बम बनाने की ली थी ट्रेनिंग-
स्पेशल सेल के विशेष आयुक्त एचजीएस धालीवाल के मुताबिक NIA ने तीन आतंकियों पर तीन-तीन लाख का इनाम घोषित किया था। सूत्रों के मुताबिक आईएस के पूणे मॉड्यूल में आतंकी भर्ती से लेकर केमिकल बम तैयार और ब्लास्ट करने की ट्रेनिंग भी दी जा रही थी। यह लोग पाकिस्तानी आतंकी संगठन से जुड़े थे, उन्हीं से निर्देश ले रहे थे। पुलिस टीम को शाहनवाज के ठिकाने से पिस्टल, आईडी बनाने का सामान, केमिकल बम बनाने का सामान और देश विरोधी सामग्री मिली है जिसकी जांच की जा रही है।
यूपी एटीएस करेगी पूछताछ-
यूपी एटीएस की टीम आज दिल्ली जाकर लखनऊ और मुरादाबाद में पकड़े गए आतंकी गतिविधि से जुड़े दोनों लोगों से पूछताछ करेगी। एटीएस सूत्रों के मुताबिक दोनों यूपी में रहकर देश विरोधी गतिविधियां संचालित कर रहे थे। जिसकी किसी को भनक तक नहीं थी। बताया जा रहा है सआदतगंज से गिरफ्तार रिजवान जिस कैंपवेल रोड स्थित 99 नंबर प्लाट में रहने वाला बताया जा रहा है वहां के आस-पास के लोग भी इसकी जानकारी नहीं दे सके।
Baten UP Ki Desk
Published : 3 October, 2023, 9:42 am
Author Info : Baten UP Ki