बड़ी खबरें
वाराणसी में कल यानी 27 नवंबर को 21 लाख दीप जलाकर भव्य रूप से देव दीपावली मनाई जाएगी। इसे देखने के लिए करीब 12 लाख से ज्यादा पर्यटक और श्रद्धालु काशी पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि सीएम योगी के साथ ही 70 देशों के राजदूत और 150 से ज्यादा विदेशी डेलीगेट्स भी मौजूद रहेंगे। जगमगाती गंगा का भव्य श्रृंगार देख लोग मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।
नमो घाट पर होगी VVIP की व्यवस्था-
आपको बात दें कि नमो घाट VVIP के लिए खुला रहेगा। यहां आम पर्यटकों के आने पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं, PM मोदी ने आज मन की बात में काशी की देव दीपावली का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि ''मेरा तो मन रहता है कि मैं काशी की 'देव दीपावली' जरूर देखूं। लेकिन इस बार मैं काशी तो नहीं जा पा रहा हूं।
भव्य आरती और लेजर शो का आयोजन-
देव दीपावली में काशी में भव्य आरती और लेजर शो का आयोजन होगा। लाखों की संख्या में विदेशी पर्यटकों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। 100 घाटों-कुंडों पर दीपों के लिए करीब 31,500 लीटर सरसों के तेल की व्यवस्था की गई है। इससे पहले रामनगरी अयोध्या में दीवावली के मौके पर दीपोत्सव मनाया गया था जहां 22.23 लाख दीपों को जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था।
11 टन फूलों से होगी बाबा धाम की सजावट-
थाईलैंड, कोलकाता और बंगलुरू से आए 11 टन फूल मंगाए गए हैं जिनसे बाबा धाम की होगी भव्य सजावट की जा रही है। देव दीपावली पर बाबा विश्वनाथ के लोकार्पण की तर्ज पर 11 टन फूलों से बाबा विश्वनाथ का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। बेंगलुरू, कोलकाता, ऊटी और थाईलैंड से फूल मंगाए गए हैं। 11 टन आर्किड, राजहंस, कुमुदिनी, हाइड्रेंजिया, कार्नेशन, गुलाब, जिप्सी, ब्लू डाई, कृशांति, रजनीगंधा, गोंफरेना, मदार और कमल लाए गगए हैं। इन फूलों से गर्भ गृह, शंकराचार्य चौक और गंगा द्वार समेत पूरे कॉरिडोर को सजाया जाएगा।
दशाश्वमेध पर आर्मी बैंड का गार्ड ऑफ ऑनर-
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की महाआरती होगी। जिसमें 3 लाख श्रद्धालुओं के अकेले दशाश्वमेध घाट पर जुटने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, घाट के सामने हजारों पर्यटक नाव पर लोग खड़े होते हैं। इसलिए यहां पर देव दीपावली देखने वालों के लिए खास आकर्षण की व्यवस्था की गई है।
सीनियर प्रोड्यूसर
Published : 26 November, 2023, 3:42 pm
Author Info : राष्ट्रीय पत्रकारिता या मेनस्ट्रीम मीडिया में 15 साल से अधिक वर्षों का अनुभव। साइंस से ग्रेजुएशन के बाद पत्रकारिता की ओर रुख किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया...