बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में एक और कीर्तिमान बनाने की तैयारी में है। 19 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक साथ 125 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे। इन बालिका विद्यालययों में बालिकाओं के दाखिले का काम पूरा हो चुका है और इस महीने के अंतिम सप्ताह से पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि लोकार्पण वाले इन सभी विद्यालयों में कक्षा 6 से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई होगी। केंद्र सरकार के सहयोग से बनाए गए इन KGBV को तैयार करने में 302 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इन विद्यालयों में बालिकाएं कक्षा 12 तक निशुल्क आवासी सुविधा सहित फ्री में अध्ययन करेंगी। साथ ही इनमें पढ़ने वाली बालिकाओं को पौष्टिक आहार के साथ-साथ पाठ्य पुस्तकें एवं उत्तर पुस्तिकाओं के अलावा दैनिक उपयोग की वस्तुओं मसलन तेल, साबुन, शैंपू ,स्लीपर ,जूता, मोजा, यूनिफॉर्म तथा स्वेटर आदि निशुल्क प्रदान की जाएगी। लोकार्पण के दौरान कई अन्य योजनाओं की भी शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 जुलाई को राजधानी लखनऊ में करेंगे।
1200 रुपये प्रति छात्र (डीबीटी) जारी करेंगे सीएम योगी-
KGBV की शुरुआत के साथ ही योगी आदित्यनाथ 19 जुलाई को राजधानी लखनऊ के लोकभवन में शिक्षा सत्र 2023- 24 में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को जूते, मोजे, स्वेटर, स्कूल बैग तथा स्टेशनरी खरीदने के लिए प्रति विद्यार्थी 12 सौ रुपए का डीबीटी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से जारी करेंगे। इसके अलावा 1772 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लर्निंग बाय डूइंग कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। तथा इससे संबंधित शिक्षक मैनुअल का विमोचन भी करेंगे। इसके साथ ही संस्कृत भाषा किट भी विमोचन किया जाएगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 16 July, 2023, 1:29 pm
Author Info : Baten UP Ki