बड़ी खबरें
14 April, 2023, 2:07 pm
कुछ लोग कहानियां पढ़ते हैं, कुछ लोग कहानियां लिखते हैं, कुछ लोग कहानियां लिखने के लिए कहानियां पढ़ते हैं। ऐसी ही कुछ बेहतरीन कहानियां उन प्रतियोगी छात्रों के पढ़ने के लिए हैं जो आगे आने वाले साल दर साल में अपनी जिंदगी की कहानियां UPPSC या UPSC की प्रतियोगी परीक्षाओं के जरिये लिखने वाले हैं। इन्हीं कहानियों की श्रृंखला की एक कड़ी हैं -प्रतीक्षा त्रिपाठी । प्रतीक्षा की इस प्रतियोगी परीक्षा के यात्रा-वृतांत के साथ हाजिर है- "बातें यूपी की"