बड़ी खबरें

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, अरविंदर सिंह लवली का दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा 14 घंटे पहले ED ने AAP विधायक अमानतुल्ला खान को फिर भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने का आदेश 14 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 44वें मैच में लखनऊ के घर में राजस्थान को मिली 'रॉयल' जीत, संजू-ध्रुव ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारियां 14 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 45वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच भिड़ंत आज, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 14 घंटे पहले बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की निकाली भर्ती, 16 मई 2024 है आवेदन करने की लास्ट डेट 14 घंटे पहले आज कर्नाटक के बेलगावी पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा में कहा- कांग्रेस को देश की उपलब्धियां अच्छी नहीं लगती 11 घंटे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज ओडिशा के केंद्रपाड़ा में की चुनावी रैली, भाजपा पर बोला जमकर हमला 8 घंटे पहले

सीएम योगी ने महिला को दिया मंच पर बोलने का मौका, अधिकारियों के छूटे पसीने

Blog Image

आजमगढ़ जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यक्रम में एक महिला को मंच पर आकर बोलने का मौका दिया। इस दौरान जब महिला ने ऑफिसरों की पोल खोलनी शुरु की तो सभी अधिकारी कुर्सी से उठकर खड़े हो गए। महिला ने अपने परिवार की परेशानियों का जिक्र करते हुए आवास की समस्या उठाई। उसने कहा कि अधिकारी उसे आवास के लायक ही नहीं समझते हैं। 

सीएम मंच पर महिला को दिया बोलने का मौका-

आपको बता दे कि आजमगढ़ में गुरुवार को सीएम योगी ने निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत चयनित की गई महिला को स्टेज पर आकर कुछ बोलने को कहा। इस दौरान जहानागंज विकास खंड क्षेत्र के सोनापुर गांव निवासी उर्मिला देवी ने मुख्यमंत्री के समक्ष स्टेज पर आकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि उसके पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसके बाद वह अकेली रह गई हैं। उसके घर आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। गृहस्थी चलाने और परिवार के भरण पोषण के लिए वर्ष 2020 उसने स्वयं सहायता समूह का गठन किया। इसके बाद वर्ष 2021 में सामुदायिक शौचालय की देखरेख का काम मिला। इसके एवज में उसे छह हजार रुपये प्रति माह मिलने लगे। इसी से वह अपने बच्चों व सास की देखभाल करती है और उसे एक हजार रुपये पेंशन भी मिलती है, लेकिन अभी तक आवास नहीं मिला।

अधिकारियों पर लगाया सुनवाई न करने का आरोप-

उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने प्रधान से लेकर अधिकारियों तक को पत्र लिखा, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद महिला ने मुख्यमंत्री के सामने ही अधिकारियों को लेकर बताया कि अधिकारी कहते हैं कि तुम आवास के लायक नहीं हो। महिला की बात सुनकर अधिकारियों के चेहरे उतर गए और वह कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए। इसके बाद  आनन-फानन में मंच पर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को बुलाया गया।

क्या मिल पाएगा महिला को न्याय-

इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने महिला के हौसले की खूब सराहना की। अब देखना है कि मुख्यमंत्री के सामने गुहार लगाने के बाद क्या निराश्रित महिला को आवास मिल पाता है या नहीं? बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमेशा से ही गरीबों और जरूरतमंदों के लिए काम किया है। ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि वह महिला की समस्या को गंभीरता से लेंगे और उसे आवास दिलाने में मदद करेंगे।

लेखिका- अनीता

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें