बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 4 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 4 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 4 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 4 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 3 घंटे पहले

न्यूज़ अलर्ट- उत्तर प्रदेश दिनभर

Blog Image
  • पेपरलेस यूपी विधानसभा पर स्टडी करेगा नीति आयोग- यूपी विधानसभा की डिजिटल अभियान के तहत पेपरलेस कार्यवाही नीति आयोग को पसंद आई है।नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन के जरिए यूपी विधानसभा में किए जा रहे कार्य का नीति आयोग अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार करेगा।
  • यूपी में बढ़ेगा मोटे अनाज का उत्पादन-प्रदेश में मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ाने की राज्य सरकार की मुहिम रंग लाने लगी है। इस मुहिम में सरकार का साथ देते हुए किसानों ने जायद सीजन में 2.68 लाख हेक्टेयर में मक्का, बाजरा व सांवा की खेती की है। हालांकि जायद सीजन में मोटे अनाज की खेती के लिए 2.56 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। 
  • बारिश से खराब हुए गेहूं भी खरीदेगी सरकार- यूपी के किसानों के लिए खुशखबरी है अब सरकार बारिश और ओले की मार से खराब हुई  गेहूं की फसल भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। केंद्र की तरफ से गेहूं की गुणवत्ता के लिए तय मानक में ढील दी गई है। जिससे  किसानों को दी जाने वाली एमएसपी में कोई  कटौती नहीं की जाएगी हालांकि इसकी भरपाई राज्य सरकार करेगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी की घोषणा फसलों की बुवाई से ठीक पहले  सरकार द्वारा की जाती है जिससे फसल का उत्पादन कम या ज्यादा होने पर किसानों को कोई नुकसान न हो।
  • हायर मेडिकल कॉलेजों में होगी नर्सिंग की पढ़ाई- उत्तर प्रदेश में जिला अस्पतालों को उच्चीकृत कर बनाए गए 27 नए मेडिकल कॉलेजों में BSC नर्सिंग की पढ़ाई शुरू की जाएगी। केंद्र से अनुमति मिलने के बाद अब इन मेडिकल कॉलेजों के परिसर में नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे। शुरूआत में BSC नर्सिंग की पढ़ाई के लिए  60 सीटों की मान्यता मिलेगी।
  • 6 साल की आयु वाले बच्चों को ही मिलेगा कक्षा एक में दाखिला-
    अब सभी प्राइमरी स्कूलों में 6 वर्ष की आयु वाले बच्चों को ही कक्षा एक में दाखिला मिल सकेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एकरूपता लाने के लिए ये फैसला लिया गया है। हलांकि इस सत्र 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच 6 साल की उम्र पूरी करने के कारण दाखिले से वंचित रहे को इस बार एडमिशन दिया जाएगा।
  • चीनी उत्पादन में यूपी ने लगाया शतक-
    उत्तर प्रदेश ने इस साल भी चीनी उत्पादन में शतक लगा दिया है। प्रदेश में अब तक 101 लाख मीट्रिक टन चीनी का उत्पादन हो गया है जबकि  अभी 49 चीनी मिले पेराई कर रही हैं जो 30 मई तक चलेंगी। 
  • मुख्तार और अफजाल दोषी करार- उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में दोषी करार दिया है।कोर्ट ने 10 साल कैद के साथ ही 5 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। एमपी एमएलए कोर्ट ने 15 साल पुराने गैंग्सटर एक्ट के मामले में  सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया है। आपको बता दें कि सांसदों एवं विधायकों से संबंधित अपराधिक मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए  12 राज्यों में एमपी-एमएलए कोर्ट स्थापित किए गए थे।

  • इंटरव्यू में फेल अभ्यर्थियों को भी मिलेगी नौकरी-
    उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है, अब इंटरव्यू तक पहुंचने के बावजूद सिलेक्ट न होने वाले अभ्यर्थियों  को नौकरी मिलेगी। UPPSC ऐसे अभ्यर्थियों के लिए अब नौकरी की व्यवस्था करेगा। आयोग इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर रहा है जिसे जल्द ही सरकार को भेजा जाएगा।
  • पहली बार जापान और न्यूजीलैंड जाएगा यूपी का आम- आमों के लिए मशहूर मलिहाबाद के बागों से अब आम जापान और न्यूजीलैंड जाएगा, इसके लिए दोनों देशों के विशेषज्ञों की टीमों ने मलिहाबाद के मैंगो पैक हाउस का निरीक्षण कर संतुष्टि जताई है। 
  • यूपी की 80 लाख महिलाएं सुनेंगी मन की बात- पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को यूपी की स्वयं सहायता समूह की 80 लाख महिलाएं एक साथ सुनेंगी यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल पर मिशन के निदेशक ने मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए है कि समूह की महिलाओं के साथ ही अन्य ग्राम संगठन भी इसमें भाग लें।
  • पर्यटन का बड़ा केंद्र बनेगा नैमिषारण्य- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि काशी अयोध्या और मथुरा वृंदावन के बाद अब नैमिषारण्य की बारी है हमने अब नैमिषारण्य के कायाकल्प का कार्य शुरू किया है। बहुत जल्द ही यहां के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक बस की शुरूआत की जाएगी। सीएम ने कहा कि कुछ महीनों के बाद नैमिषारण्य में हेलीकॉप्टर सेवा की भी शुरूआत होगी। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें