बड़ी खबरें

यूपी के 29 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, प्रयागराज और अयोध्या में डूबे घाट, सड़क पर हो रहे अंतिम संस्कार, वाराणसी में गंगा का वॉर्निंग लेवल पार 15 घंटे पहले सीएम योगी की अफसरों को सख्त चेतावनी, जन शिकायतों की मिथ्या रिपोर्ट लगाई तो होगी कार्रवाई 15 घंटे पहले यूपी के सरकारी अस्पतालों में मरीजों से सलीके से बात करना सिखा रही सरकार, स्टॉफ को अच्छे बर्ताव की मिलेगी ट्रेनिंग, सीएम के निर्देश पर शुरू हुई पहल 15 घंटे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय का 67वां कॉन्वोकेशन आज,1 लाख 6 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को मिलेगी उपाधि, 198 मेडल से नवाजे जाएंगे मेधावी 14 घंटे पहले एग्जिम बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, 18 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन, 85 हजार तक सैलरी 14 घंटे पहले रेलवे में अप्रेंटिस के 4096 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, 10वीं पास करें तुरंत अप्लाई 14 घंटे पहले एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर के लिए 1500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 4 अक्तूबर 2024 तक sbi.co.in पर कर सकते हैं आवेदन 14 घंटे पहले

यूपी के सरकारी स्कूलों में बनेंगे स्मार्ट क्लास

Blog Image

उत्तर प्रदेश के 18,381 सरकारी स्कूलों में जल्द ही स्मार्ट क्लास बनेंगे। केंद्र से बजट स्वीकृत होने के बाद इनकी स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी संबंधित जिलाधिकारियों को इन विद्यालयों में तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गये हैं। सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा देने पर जोर दिया जा रहा है इसी क्रम में इंफार्मेशन एंड कम्युनिकेश टेक्नोलॉजी और डिजिटल इनीशिएटिव के तहत केंद्र के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड ने प्रति स्मार्ट क्लास रूम 2.4 लाख रुपये  का बजट स्वीकृत किया है। इस तरह लगभग 441.14 करोड़ रुपये से चयनित परिषदीय  उच्च प्राथमिक कंपोजिट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाई जाएंगी।
चयनित विद्यालय में एक-एक स्मार्ट क्लास- महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद  के मुताबिक हर चयनित विद्यालय में एक-एक स्मार्ट क्लास की स्थापना की जाएगी। इसके लिए यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड को तकनीकि सहयोगी नामित किया गया है।

सामुदायिक सहभागिता से भी स्मार्ट क्लास का निर्माण- महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन ने बताया कि स्कूलों में डिजिटल पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई स्मार्ट क्लास के निर्माण में लोगों का काफी सहयगो रहा है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक सहभागिता के आधार पर  12 हजाह  स्मार्ट क्लास की स्थापना की गई है। इसका लाभ विद्यार्थियों को मिलना शुरू हो गया है।

स्मार्ट क्लास से क्या होगा फायदा- स्मार्ट  क्लास के जरिए बच्चों को पढ़ाने और समझाने में काफी आसानी हो जाती है। इससे विषयवस्तु को समझना और समझाना दोनों आसान हो जाता है। स्मार्ट  क्लास  में बच्चों को किसी भी विषय पर वीडियो और चित्रों के माध्यम से जानकारी दी जा सकती है। इसके साथ ही स्मार्ट क्लास के काफी सारे फायदे हैं।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें