बड़ी खबरें

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद सियासी हलचल तेज, राष्ट्रपति मुर्मू से उपसभापति हरिवंश ने की मुलाकात 16 घंटे पहले वायु सेना से होगी लड़ाकू विमान मिग-21 की विदाई; 62 साल में कई बार छुड़ाए दुश्मनों के छक्के 16 घंटे पहले राकेश टिकैत का बड़ा आरोप, बोले- किसानों की बात करते थे धनखड़, इसलिए दिलवाया गया इस्तीफा 16 घंटे पहले एसकेएम 13 अगस्त को पूरे देश में निकालेगा ट्रैक्टर मार्च, 106 दिन तक चलेगा ये अभियान 14 घंटे पहले यूपी: प्रदेश में विधानमंडल का मानसून सत्र 11 अगस्त से, इस सत्र में पेश हो सकते हैं कई महत्वपूर्ण अध्यादेश 13 घंटे पहले

यूपी के सरकारी स्कूलों में बनेंगे स्मार्ट क्लास

Blog Image

उत्तर प्रदेश के 18,381 सरकारी स्कूलों में जल्द ही स्मार्ट क्लास बनेंगे। केंद्र से बजट स्वीकृत होने के बाद इनकी स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सभी संबंधित जिलाधिकारियों को इन विद्यालयों में तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गये हैं। सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा देने पर जोर दिया जा रहा है इसी क्रम में इंफार्मेशन एंड कम्युनिकेश टेक्नोलॉजी और डिजिटल इनीशिएटिव के तहत केंद्र के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड ने प्रति स्मार्ट क्लास रूम 2.4 लाख रुपये  का बजट स्वीकृत किया है। इस तरह लगभग 441.14 करोड़ रुपये से चयनित परिषदीय  उच्च प्राथमिक कंपोजिट एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाई जाएंगी।
चयनित विद्यालय में एक-एक स्मार्ट क्लास- महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद  के मुताबिक हर चयनित विद्यालय में एक-एक स्मार्ट क्लास की स्थापना की जाएगी। इसके लिए यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड को तकनीकि सहयोगी नामित किया गया है।

सामुदायिक सहभागिता से भी स्मार्ट क्लास का निर्माण- महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन ने बताया कि स्कूलों में डिजिटल पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई स्मार्ट क्लास के निर्माण में लोगों का काफी सहयगो रहा है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक सहभागिता के आधार पर  12 हजाह  स्मार्ट क्लास की स्थापना की गई है। इसका लाभ विद्यार्थियों को मिलना शुरू हो गया है।

स्मार्ट क्लास से क्या होगा फायदा- स्मार्ट  क्लास के जरिए बच्चों को पढ़ाने और समझाने में काफी आसानी हो जाती है। इससे विषयवस्तु को समझना और समझाना दोनों आसान हो जाता है। स्मार्ट  क्लास  में बच्चों को किसी भी विषय पर वीडियो और चित्रों के माध्यम से जानकारी दी जा सकती है। इसके साथ ही स्मार्ट क्लास के काफी सारे फायदे हैं।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें