बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 22 घंटे पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा 22 घंटे पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट 22 घंटे पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश 22 घंटे पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश 22 घंटे पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र 22 घंटे पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती 22 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 22 घंटे पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस 22 घंटे पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया 20 घंटे पहले

देशभर में मनाया जा रहा बसंत पंचमी का पर्व, PM मोदी और CM योगी ने दी शुभकामनाएं

Blog Image

आज बसंत पंचमी का पर्व पूरे देश में मनाया जा रहा है। ज्ञान, बुद्धि और कला की देवी सरस्वती को समर्पित इस पर्व की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। बसंत पंचमी को शिक्षा का पर्व माना जाता है। यह पर्व मां सरस्वती को समर्पित है। मान्यता है कि मां सरस्वती ही सम्पूर्ण सृष्टि में वाणी और रचनात्मकता का संचार करती हैं। सम्पूर्ण पृथ्वी पर जो भी विविधता और रचनात्मकता है वो मां सरस्वती के आशीर्वाद से ही संभव है। इसलिए ही बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती के पूजन का विधान है। इसके साथ ही बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा भी माना जाता है। बसंत पंचमी के 40 दिन बाद होली का पर्व मनाया जाता है, इसलिए बसंत पंचमी से होली के त्योहार की शुरुआत भी मानी जाती है।

क्या है धार्मिक मान्यता-

धार्मिक मान्यता के मुताबिक बसंत पंचमी को देवी सरस्वती का जन्म हुआ था। इसी दिन वह हाथों पुस्तक, वीणा और माला लिए श्वेत कमल पर विराजमान होकर प्रकट हुई थीं। साथ ही बसंत पंचमी से ही वसंत ऋतु की शुरुआत होती है। शास्त्रों के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करने से मां लक्ष्मी और देवी काली भी प्रसन्न होती हैं। 

बसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त-

आपको बता दें कि बसंत ऋतु के आगमन पर बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। कोई भी नया काम शुरू करने के लिए आज का दिन उत्तम माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार माघ शुक्ल की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है। बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त की शुरुआत 13 फरवरी को दोपहर 02 बजकर 41 मिनट से शुरू होकर समापन 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट तक रहेगा। आज के दिन सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 41 मिनट तक रहेगा। सरस्वती पूजा के लिए सिर्फ साढ़े पांच घंटे का समय है। उदयातिथि के मुताबिक बसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी यानि आज ही मनाया जा रहा है।

बसंत पंचमी पूजन विधि -

बसंत पंचमी के दिन सवेरे-सवेरे स्नान के बाद पीले वस्त्र धारण करने का विधान है। इस दिन पूरे विधि विधान के साथ मां सरस्वती की पूजा की जाती है। मां सरस्वती की प्रतिमा को पीले रंग के कपड़े पर स्थापित करें। उनकी पूजा में रोली, मौली, हल्दी, केसर, अक्षत, पीले या सफेद रंग के फूल, पीली मिठाई आदि चीजों का प्रयोग करें। इसके बाद मां सरस्वती की वंदना करें और पूजा के स्थान पर वाद्य यंत्र और किताबों को रखें। पूजा स्थल की तैयारियों के बाद बच्चों को पूजा स्थल पर बैठाएं। इस दिन से बसंत का आगमन हो जाता है इसलिए देवी को गुलाब अर्पित करना अच्छा माना जाता है। इसके साथ ही गुलाल से एक-दूसरे को टीका लगाना चाहिए। जिससे मां सरस्वती प्रसन्न होकर मन वांछित फल प्रदान करें। 

मांगलिक कार्यों के लिए बहुत शुभ दिन-

हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का बहुत महत्व है। मांगलिक कार्यों के लिए इस दिन को बहुत शुभ माना जाता है। शादी से लेकर गृह प्रवेश या कुछ नया काम इसी दिन से शुरू किया जाता है तो बहुत अच्छा रहता है। इस दिन मां की विशेष कृपा पाने के लिए मां सरस्वती की पूजा की जाती है। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें