बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी एक महीने पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर एक महीने पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी एक महीने पहले

क्या बिजली कर्मी को हड़ताल करने का अधिकार है?

उत्तर प्रदेश में बिजलीकर्मियों की हड़ताल से यूपी की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। कर्मचारियों के हड़ताल के कारण कई जिलों में बिजली बाधित हो गई है। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी व मेरठ समेत कई शहरों में हड़ताल के पहले दिन ही जबरदस्त संकट पैदा हो गया था। हड़ताल के संबंध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का दावा है कि 16 मार्च की रात 10 बजे हड़ताल शुरू होने के बाद उत्पादन गृहों और विद्युत उपकेंद्रों पर कार्य करने के लिए एक भी बिजलीकर्मी ड्यूटी पर नहीं गया। इस खबर से सबसे पहला सवाल यह उठता है कि क्या बिजली जैसी जरुरी सेवा के कर्मचारी भी हड़ताल पर जा सकते है? अगर नहीं तो क्या बिजलीकर्मियों द्वारा की जाने वाली हड़ताल असंवैधानिक नहीं है? और अगर यह असंवैधानिक है तो इन पर किस तरह के एक्शन के लिए जा सकते हैं ? क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखिये "बातें यूपी की" का यह वीडियो। 

अन्य ख़बरें