बड़ी खबरें
विश्व प्रसन्नता दिवस पर 17 मार्च को विश्व के सबसे खुशहाल शहरों की लिस्ट जारी की गई थी। जिसमें पहले नंबर पर पुर्तगाल का लिस्बन,दूसरे पर स्पेन का बार्सिलोना, तीसरे पर ग्रीस का एंथेस है। इस लिस्ट में यूपी का एक शहर भी है जो इस सूची में स्थान पाने वाला भारत का इकलौता शहर है। SDSN का यह रिपोर्ट रहन-सहन, बेहतर खान-पान,मित्रता,सहित अन्य कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। जानिये इस लिस्ट में शामिल होने वाला शहर कौन सा है, SDSN क्या है, इसकी रिपोर्ट बातों को ध्यान में रख कर बनाया जाता है? इन्ही सवालों के जवाब के साथ हाजिर है- "बातें यूपी की"
Baten UP Ki Desk
Published : 28 March, 2023, 3:45 pm
Author Info : Baten UP Ki