UP में अब एकल पुरुष अधिकारियों को मिलेगी Child Care Leave, जाने क्या है प्रावधान ?

Komal Tripathi

18 March, 2023, 4:31 pm

बात जब बच्चे की देखभाल की आती है तो सामान्यतः मां को इसके लिए जिम्मेदार माना जाता है जिसके चलते सरकार ने माँ को चाइल्ड केयर लीव देने का प्रावधान किया है लेकिन इस नियम के कारण उन सभी गार्जियन को अनदेखा कर दिया जाता है जो एक तरफ तो पुरुष है दूसरी तरफ अपने बच्चे के अकेले संरक्षक भी। खैर अब इस मामले पर केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया है। जिसके परिणामस्वरूप अब ऐसे अकेले पुरुष गार्जियन को भी चाइल्ड केयर लीव मिलेगी। क्या है चाइल्ड केयर लीव, इसमें कितने दिन की छुट्टी मिल सकती है, ऐसी छुट्टी लेने के क्या प्रावधान हैं जैसे कई सवालों के जवाब मिलेंगे आपको "बातें यूपी की" के इस वीडियो में। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें