बड़ी खबरें

एक देश एक चुनाव: 'देश का विचार जानने के लिए सभी राज्यों का दौरा करेगी समिति एक घंटा पहले केरल के राज्यपाल के खिलाफ लंबित विधेयकों को लेकर याचिका, सुप्रीम कोर्ट छह मई को करेगा सुनवाई एक घंटा पहले UP IAS Transfer: 11 डीएम समेत 33 आईएएस बदले, शिशिर की जगह विशाल सिंह नए सूचना निदेशक एक घंटा पहले यूपी में लू का अलर्ट, 44.3 डिग्री के साथ प्रयागराज रहा सबसे गर्म एक घंटा पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा: राहुल की नागरिकता पर केंद्र 10 दिन में दे जवाब, ब्रिटेन के भी नागरिक होने का है आरोप एक घंटा पहले

ललितपुर

यहाँ गाडी की स्पीड ज़रा लिमिट में रखियेगा, सड़क पर जानवरो का आतंक बहुत है पर इस खामी के साथ कई खूबियां भी छुपी है UP के ललितपुर में, कभी देवगढ़ नगर हुआ करता था आज का ललितपुर। बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित एक हार्ट शेप का जिला ललितपुर जिसे 1974 में जिले का दर्जा प्राप्त हुआ। माना जाता है कि पहले ललितपुर मध्यप्रदेश चंदेरी का एक भाग था. वैसे जो बात हमने देर से जानी वो आपको पहले बता दें, UP के इस मैप को ध्यान से देखिये इसमें ललितपुर भारत के नक़्शे में श्रीलंका की तरह लटका हुआ है. इसलिए ललितपुर को UP की लंका भी कहा जाता है. हमारे UP के 94 नंबर का जिला ललितपुर मध्यप्रदेश से घिरा हुआ है, यहाँ की ODOP ज़री सिल्क है और इसको पहचान दिलाने का काम सरोज सिंह कर रही हैं. पूरी जानकारी के लिए कृपया हमारी वीडियो को पूरा जरूर देखे।