बड़ी खबरें

लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, पहले चरण में 68.29 फीसदी हुआ मतदान 4 घंटे पहले आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पीएम मोदी का चौथा कर्नाटक दौरा आज, बंगलूरू और चिक्काबल्लापुरा में करेंगे जनसभा 4 घंटे पहले लोकसभा चुनावों को लेकर UP के अमरोहा में राहुल अखिलेश की पहली रैली आज, 7 साल बाद एक साथ करेंगे सभा 4 घंटे पहले राममंदिर में आज से फिर शुरू हो जाएंगे वीआईपी दर्शन, विशिष्ट और आरती पास की सुविधा भी हुई बहाल 4 घंटे पहले गृहमंत्री अमित शाह का मथुरा दौरा आज, हेमामालिनी के समर्थन में करेंगे जनसभा 4 घंटे पहले कुर्की को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिया नया फैसला, कहा- 'गैंगस्टर एक्ट में कुर्क नहीं कर सकते कमाई से अर्जित संपत्ति' 4 घंटे पहले यूपी में तीसरे चरण के लिए 182 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, तीसरे चरण के चुनाव के लिए 7 मई को होंगे मतदान 4 घंटे पहले इकाना में चेन्नई के खिलाफ लखनऊ ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड्स, राहुल ने महेंद्र सिंह धोनी को बतौर विकेट कीपर सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में छोड़ा पीछे 4 घंटे पहले बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख में हुआ बदलाव, अब 30 अप्रैल तक कर सकतें हैं आवेदन 4 घंटे पहले यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, लड़कियां रहीं अव्वल एक घंटा पहले

ललितपुर

यहाँ गाडी की स्पीड ज़रा लिमिट में रखियेगा, सड़क पर जानवरो का आतंक बहुत है पर इस खामी के साथ कई खूबियां भी छुपी है UP के ललितपुर में, कभी देवगढ़ नगर हुआ करता था आज का ललितपुर। बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित एक हार्ट शेप का जिला ललितपुर जिसे 1974 में जिले का दर्जा प्राप्त हुआ। माना जाता है कि पहले ललितपुर मध्यप्रदेश चंदेरी का एक भाग था. वैसे जो बात हमने देर से जानी वो आपको पहले बता दें, UP के इस मैप को ध्यान से देखिये इसमें ललितपुर भारत के नक़्शे में श्रीलंका की तरह लटका हुआ है. इसलिए ललितपुर को UP की लंका भी कहा जाता है. हमारे UP के 94 नंबर का जिला ललितपुर मध्यप्रदेश से घिरा हुआ है, यहाँ की ODOP ज़री सिल्क है और इसको पहचान दिलाने का काम सरोज सिंह कर रही हैं. पूरी जानकारी के लिए कृपया हमारी वीडियो को पूरा जरूर देखे।