बड़ी खबरें

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, संजू सैमसन-ऋषभ पंत को मिला मौका एक दिन पहले दिल्ली-NCR के 10 स्कूलों में ई-मेल से भेजी गई बम रखे होने की धमकी, स्कूलों को खाली कराकर मामले की जाँच शुरू 5 घंटे पहले आज रामलला के दर्शन करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सरयू पूजन और हनुमान आरती में भी होंगी शामिल 5 घंटे पहले उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी आज अयोध्या में करेंगे रोड शो, अयोध्या से भाजपा सांसद लल्लू सिंह के पक्ष में मांगेंगे वोट 5 घंटे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का यूपी दौरा आज, बदायूं और आगरा में जनसभा को करेंगे संबोधित 5 घंटे पहले आज अमेठी-रायबरेली सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है कांग्रेस, राहुल और प्रियंका गांधी के नाम को लेकर चर्चा तेज 5 घंटे पहले सीएम योगी का महाराष्ट्र दौरा आज, महाराष्ट्र की सोलापुर, सांगली और हातकणंगले में करेंगे जनसभा 5 घंटे पहले बरेली सेंट्रल जेल से पूर्व सांसद धनंजय सिंह हुए रिहा, रिहा होने के बाद कहा- मुझे फर्जी मुकदमे में हुई थी सजा 5 घंटे पहले कानपुर में शिक्षक भर्ती घोटाले में 2 पर एक्शन, अपर शिक्षा निदेशक और संयुक्त शिक्षा निदेशक ने एक-एक बाबू को किया निलंबित 5 घंटे पहले श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद पर हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, एक और वाद हुआ दायर 5 घंटे पहले IPL 2024 के 48वें मैच में LSG की हुई जीत, लखनऊ सुपरजाइंट्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया 5 घंटे पहले

उत्तर प्रदेश- मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना

Blog Image

उत्तर प्रदेश सरकार ने नगर निकायों के बेहतर विकास के लिए मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना लेकर आई है। इसके तहत शोधार्थी अधिकारीयों के निगरानी में  काम की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के अलावा योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाएंगे। सरकार की मंशा के अनुरूप राज्य के विकास में प्रतिभाशाली युवाओं को शामिल करने के प्रयास में अब 100 महत्वाकांक्षी नगर निकायों में मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना शुरू की जा रही है। आपको इस योजना से जुड़े तमाम बातों की जानकारी देंगे। 

आकांक्षी ब्लॉकों में सीएम फेलोशिप योजना लागू

यूपी सरकार ने 100 आकांक्षी ब्लॉकों में सीएम फेलोशिप योजना लागू की है। आकांक्षी का मतलब आप ये समझ सकते है कि यह एक विकास के लिए किया गया पहल है। जिसका उद्देश्य उन क्षेत्रों के प्रदर्शन में सुधार करना है जो विभिन्न विकास मानकों पर पिछड़ रहे हैं।  योजना के माध्यम से शोधार्थी विद्यार्थी को 30000 रूपये प्रतिमाह फेलोशिप दी जाएगी। इसके अलावा शोध कार्य हेतु भ्रमण के लिए 10000 रूपये प्रतिमाह और कार्यों के मूल्यांकन हेतु टेबलेट के लिए एक बार 15000 रूपये दिए जायेंगे। इस योजना के लिए जिस छात्र का चयन होगा, उसे उनके विकासखंड में ही आवासीय हॉस्टल की सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी।

सरकार का इस बात पर जोर है कि युवाओं की ऊर्जा, तकनीकी कौशल और नई सोच का लाभ महत्वाकांक्षी नगरीय निकायों को भी मिले। वही अगर हम इस योजना के पात्रता और चयन प्रक्रिया कि बात करे तो शोधार्थी के स्नातक में न्यूनतम 60% अंक होने चाहिए, अथवा स्नातकोत्तर या पीएचडी धारक होना चाहिए। इस योजना के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को कम्प्यूटर का बेसिक जानकारी होना आवश्यक है। वही आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके लिए उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है।

 
फेलोशिप आवेदन करने के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट http://cmfellowship.upsdc.gov.in/ पर जा सकते है। यहां पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। सरकार ऐसे शोधार्थियों को वरीयता देगी जो दो-तीन वर्ष का अनुभव प्राप्त कर सरकारी सेवा में आना चाहते है। सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन, डेटा गवर्नेंस विमोचित अनुसंधान के क्षेत्र, बैंकिंग, एआई, बायोटेक, एमएल, वित्त एवं राजस्व,सार्वजनिक नीति, कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायती राज,पर्यावरण और जलवायु आदि विभागों में अंतिम रूप से चयनित युवा काम करेंगे।

अन्य ख़बरें