बड़ी खबरें
28 October, 2023, 5:48 pm
इस दुनिया में व्यक्ति अकेला आता है और अकेला ही जाता है लेकिन औलाद की चाहत में वह हर उस काम को करता जिसे करने के बारे में शायद उसने कभी सोचा भी न हो, पर किस्मत जो न कराए वो ही कम है.. ऐसी ही एक तस्वीर अलीगढ़ से सामने आई है, कहने को तो यह कहानी अलीगढ के राजकुमार की है, जिसने थक-हारकर अपनी किस्मत के आगे घुटने टेक दिए. अलीगढ़ का रहने वाला राजकुमार नामक यह व्यक्ति दो बच्चों का पिता है। मजबूर पिता को जब कुछ नहीं सूझा तो वो सपरिवार भरे चौराहे पर इकठ्ठा हो गया और अपने ही बेटे की सेल लगा दी। हमारी खास रिपोर्ट में देखिए क्या है पूरा मामला..