बड़ी खबरें

पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट, लोगों से की अपील, कहा-दान की भावना से करें मतदान 22 घंटे पहले लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरे चरण का मतदान जारी, 93 सीटों पर 1 हजार 331 उम्मीदवारों की ईवीएम में बंद होगी किस्मत 22 घंटे पहले सीएम योगी आज सीतापुर जिले में चौथे चरण के चुनाव प्रचार को लेकर करेंगे दो जनसभाएं, प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे वोट की अपील 22 घंटे पहले तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग जारी है। इन दस सीटों पर 100 प्रत्याशियों में 8 महिला उम्मीदवार 22 घंटे पहले आईपीएल 2024 के 55वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दर्ज की जीत, हैदराबाद को 7 विकेट से हराया 22 घंटे पहले आईपीएल 2024 में आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा 56वां मुकाबला, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 22 घंटे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस ने मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) के 172 पदों पर निकाली वैकेंसी, ऑफिशियल वेबसाइट ruhsraj.org पर कर सकते हैं आवेदन 22 घंटे पहले NVS में 1377 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, 40 साल तक के उम्मीदवारों को मौका 22 घंटे पहले सीएम केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर आज फैसला नहीं, सुप्रीम कोर्ट की ओर से कोई आदेश नहीं 17 घंटे पहले यूपी में तीन बजे तक 46.48% मतदान, संभल में सबसे ज्यादा तो आगरा में सबसे कम 16 घंटे पहले तीसरे चरण में 3 बजे तक 50.71% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा तो महाराष्ट्र में सबसे कम वोटिंग 16 घंटे पहले

यूपी के पूर्व डीजीपी ने क्यों की अलग बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग ?

पूरे देश के तमाम राजनितिक दल इन दिनों लोकसभा चुनाव की  तैयारियों में जुटे है। हर बार की तरह इस बार भी सभी राजनितिक दल अपने नए दृष्टिकोड़ के साथ मैदान में उतरने को तैयार है।  इसी बिच लोकसभा चुनावों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उत्तरप्रदेश के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने भी अपनी नई राजनितिक पार्टी को मैदान में उतारने की तैयारी कर ली है। उत्तरप्रदेश के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने बुंदेलखंड लोकतांत्रिक पार्टी का गठन किया है। वह लोकसभा और विधानसभा चुनावों  में प्रत्याशी भी उतारेंगे एक प्रेस वार्ता के दौरान सुलखान सिंह ने बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की बात की है। उन्होंने कहा कि मुझमे यानी बुंदेलखंड राज्य में 15 जिले शामिल किए जाने चाहिए। उनके अनुसार मेरी (बुंदेलखंड) स्थायी समस्याओ को देखते हुए उन्होंने बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की बात की है।  और इसी  क्षेत्र के विकास के लिए वह सक्रिय राजनीति में उतर रहे हैं। बुंदेलखंड राज्य में वह यूपी के बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जिले को शामिल करने का प्रयास करेंगे। जबकि  मध्यप्रदेश के दमोह, पन्ना, छतरपुर, दतिया, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी और अशोकनगर जिलों  को बुंदेलखंड में शामिल करने की मांग हो रही  हैं। लेकिन मैं कौन हूं और क्या चाहता हु ये मैं आज आपको बताता हूँ... देखिए हमारी खास पेशकश...

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें