बड़ी खबरें

PM मोदी का घाना की संसद में संबोधन:बोले- यहां की धरती लोकतंत्र की भावना से भरी हुई, मेरा आना सौभाग्य की बात 14 घंटे पहले IND vs ENG दूसरा टेस्ट- शुभमन गिल ने लगाई डबल सेंचुरी 11 घंटे पहले IND vs ENG दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड में बेस्ट स्कोर बनाने वाले शुभमन गिल पहले भारतीय बने 11 घंटे पहले

यूपी की वह जगह जहाँ "भगत सिंह" बलराज के नाम से जाने जाते हैं

23 मार्च 1931 को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी के फंदे पर लटका दिया था। इस दिन को हम भारत के वीर सपूतों के बलिदान को याद करते हुए शहीद दिवस के तौर पर मनाते हैं। दरअसल हम भगत सिंह को असेंबली बम कांड के चलते जानते हैं लेकिन हम यह नहीं जानते कि यूपी के किस जगह को भगत सिंह और उनके साथियों ने अपना डेरा बनाया था जहाँ इन लोगो ने बम बनाया और अपनी सारी रणनीति भी रची। इस जगह भगत सिंह ने अपना नाम बदलकर बलराज रखा था। "बातें यूपी की" के शहीद दिवस स्पेशल वीडियो मे जानते हैं इस बेहतरीन ऐतिहासिक किस्से के बारे में। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें