बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें लोगों को उनकी भूली बिसरी ज़मीनें वापस मिली हैं। भूलेख पोर्टल से लोगों को उन जमीनों की जानकारी मिली हैं जिन्हें पाने की उम्मीद खत्म हो चुकी थी। अब समझते हैं कि आखिर ऐसा कैसे हुआ। दरअसल ये जानने के लिए हमें थोड़ा पीछे चलना होगा। यह बात करीब 12 से 13 साल पुरानी है। उत्तर प्रदेश में एक शुरुआत हुई थी राजस्व विभाग के कंप्यूटराइजेशन की, जिसका उद्देश्य राज्य की एक-एक इंच जमीन का हिसाब-किताब ऑनलाइन करने का था। शुरू में तो कई लोगों के लिए यह प्रोजेक्ट केवल चर्चा का विषय था, विभाग के लोग भी भरोसा नहीं कर पा रहे थे। सबके मन में हजारों सवाल थे कि आखिर एक-एक गाटा को ऑनलाइन करना भला कैसे संभव होगा? पर यह प्रोजेक्ट आकार लेते हुए अब एडवांस स्थिति में आ चुका है। जिन्हें पता है, वे लाभ भी उठा रहे हैं। जिन्हें नहीं पता है, उन्हें इसके बारे में आज हम अपने वीडियो में बताने वाले हैं... #uttarpradesh #hindinews #uptoday #civilserviceexam #upnews #news #uptopnews #uttarpradeshnews #latestnews #upnewsbulletin #upgovernment #bhulekh #Khasara #khatauni #Revenue #UP_Land_Record #Online #Computerization
Baten UP Ki Desk
Published : 11 June, 2024, 12:25 pm
Author Info : Baten UP Ki