बड़ी खबरें
महिलाएं अक्सर शराब के ठेकों पर जाने में ये सोचकर कतराती हैं कि लोग क्या कहेंगे। कुछ समय पहले तक ऐसा होना लाजिमी भी था क्योंकि अगर एक महिला शराब खरीदने जाती है तो आसपास मौजूद लोग यहां तक कि दुकानदार भी उसे ऐसी नजरों से देखता है कि वह बेहद असहज हो जाती है पर साल 2018 में योगी आदित्यनाथ सरकार की बनाई नई शराब नीति ने यह तस्वीर बदल दी है। दरअसल शराब खरीदने में नहीं बल्कि यूपी के शराब कारोबार में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने लगी है। यह बदलाव किस तरह से आया है, इससे शराब कारोबार में आपको कितनी महिलाएं देखने को मिलेगी, शराब नीति क्या है और इसकी अहम विशेषताएं क्या है? जैसे कई सवालों के जवाब के साथ हाजिर है- "बातें यूपी की"
Baten UP Ki Desk
Published : 27 March, 2023, 1:05 pm
Author Info : Baten UP Ki