बड़ी खबरें
#uttarpradeshnews #flag #ayodhyarammandir
हर देश के पास अपने संविधान के अलावा जो सबसे अहम चीज होती है, वो है उसका झंडा। नेशनल फ्लैग में हर चीज ऐसी होती है, जो देश की खासियत को बताती है। कुछ ऐसा ही अयोध्या काल में भी था। उस दौर में अयोध्या का एक झंडा हुआ करता था। सूर्यवंशी कुल होने की वजह से उसपर सूर्य अंकित था। उसके साथ ही कोविदार वृक्ष भी बना हुआ था। यह कोविदार वृक्ष अपने आप में बेहद ख़ास है। जानकारों का मानना है कि यह विश्व का पहला हाइब्रिड पौधा है। कोविदार से जुड़ी अन्य जरूरी बातों को हम आज के इस वीडियो में समझने की कोशिश करेंगे... #uttarpradesh #ayodhya #ayodhyarammandir #uttarpradeshnews #flag #nationalflag #kovidartree
Baten UP Ki Desk
Published : 24 May, 2024, 11:39 am
Author Info : Baten UP Ki