23 March, 2023, 4:28 pm
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 मार्च की देर शाम बलरामपुर पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री ने थारू जनजाति के बच्चों से मुलाकात की और उनसे संवाद भी किया। यूपी के किन क्षेत्रों में यह जनजाति पायी जाती है, यूपी में उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थिति कैसी है और प्रदेश सरकार उनके विकास के लिए क्या कर रही है? जैसे कई परीक्षापयोगी सवालों के जवाब मिलेंगे आपको "बातें यूपी की" के इस वीडियो में।