बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में टूटेगा सउदी अरब का वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • यूं तो राम नगरी अयोध्या का नाम पहले से ही दीपोत्सव को लेकर गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। 
  • मगर अब अयोध्या में सोलर सिटी के मॉडल के ज़रिए एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड जल्द ही दर्ज होने वाला है।
  • दुनिया की सबसे बड़ी 'सोलर पॉवर्ड स्ट्रीट लाइट्स लाइन' परियोजना के ज़रिए यूपीनेडा अयोध्या में 10.15 किमी के स्ट्रेच में 470 सोलर पॉवर्ड स्ट्रीट लाइट्स लगा रहा है। 
  • यहां लक्ष्मण घाट से लेकर गुप्तार घाट तक 310 सोलर लाइट्स को इम्पैनल्ड करके रोल आउट भी कर दिया गया है। 5. वहीं गुप्तार घाट से लेकर निर्मली कुंड तक 1.85 किमी के स्ट्रेच में 160 सोलर पॉवर्ड स्ट्रीट लाइटों को लगाने का कार्य जारी है।
  • यह सभी सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट एलईडी बेस्ड हैं जो की 4.4 वॉट पॉवर पर कार्य करती हैं और स्मार्ट टेक्नोलॉजी से भी युक्त है।
  • लक्ष्य के अनुसार, करीब 70 प्रतिशत कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है और 22 जनवरी से पहले ही निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करके वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया जाएगा।
  • सौर ऊर्जा चालित परियोजना के जरिए जिस विश्व रेकॉर्ड को तोड़ने की प्रक्रिया के तहत कार्य जारी है वह फिलहाल सऊदी अरब के मलहम के नाम दर्ज है।
  • सऊदी अरब ने ‘लॉन्गेस्ट लाइन ऑफ़ द सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स’ के तौर पर गिनीज बुक में रिकॉर्ड कायम किया था। 
  • सऊदी अरब के मलहम में 9.7 किमी स्ट्रेच में 468 सोलर पावर्ड लाइट लगाकर वैश्विक कीर्तिमान स्थापित किया गया था।
  • स्थानीय प्रशासन और यूपीनेडा के अधिकारियों और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के पदाधिकारियों के बीच लगातार बातचीत भी जारी है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें