बड़ी खबरें
हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा किया था। इस दौरान पीएम मोदी के अलग अंदाज़ ने खूब तारीफे बटोरी। प्रधानमंत्री का यह दौरा प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे करने के मौके पर आयोजित किया गया था। बांदीपुर टाइगर रिज़र्व में पीएम मोदी ने फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ और स्वयं सहायता समूह के साथ बातचीत भी की थी। यही नहीं, पीएम मोदी इस दौरान मैसूर भी गए थे वहां भी उन्होंने कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और विज़न फॉर टाइगर कंजर्वेशन और स्मारक सिक्का भी जारी किया था। इस दौरान उन्होंने टाइगर सेंसस 2022 की रिपोर्ट भी जारी की। साल 2018 के सेंसस में बाघों की संख्या 2,967 बताई गई थी। इस रिपोर्ट से यूपी के बारे में भी कई खुलासे हुए हैं। क्या कहते हैं इस रिपोर्ट के आंकड़े, यूपी में कितने टाइगर अभ्यारण हैं, इससे जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी क्या है? जैसे कई महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी प्रश्नो के जवाब के साथ हाजिर है- "बातें यूपी की"
Baten UP Ki Desk
Published : 14 April, 2023, 3:21 pm
Author Info : Baten UP Ki