बड़ी खबरें

PM मोदी का घाना की संसद में संबोधन:बोले- यहां की धरती लोकतंत्र की भावना से भरी हुई, मेरा आना सौभाग्य की बात 13 घंटे पहले IND vs ENG दूसरा टेस्ट- शुभमन गिल ने लगाई डबल सेंचुरी 11 घंटे पहले IND vs ENG दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड में बेस्ट स्कोर बनाने वाले शुभमन गिल पहले भारतीय बने 11 घंटे पहले

म्यूच्यूअल फण्ड में यूपी के लोगो का क्यों बढ़ रहा है रुझान?

अभी हाल ही में द एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इंडिया की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने में लखनऊ प्रदेश में पहले जबकि देश में 12वें नंबर पर है। इसी तरह यूपी का दूसरा जिला कानपुर राज्य में दूसरे और देश में 14वें नंबर पर है। इस तरह म्यूच्यूअल फण्ड में पूरा यूपी कुल जितना इन्वेस्ट करता है उतना इन्वेस्टमेंट केवल इन्ही दोनों जिलों यानी कानपुर-लखनऊ से हो जाता है। अगर हम इन आंकड़ों पर ध्यान दें तो पाएंगे कि पिछले कुछ सालों से शेयर मार्केट में लोग डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट करने के बजाय SIP यानी कि म्यूच्यूअल फण्ड के जरिये कर रहे हैं तो क्या है म्यूच्यूअल फण्ड, यह स्टॉक मार्केट से शेयर खरीदने की प्रक्रिया से कैसे अलग है और इसके पॉपुलर होने के क्या कारण हैं? जैसे कई जरुरी सवालों के जवाब के साथ हाजिर है "बातें यूपी का" यह वीडियो।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें