बड़ी खबरें

रोजगार महाकुंभ का शुभारंभ: सीएम योगी बोले- पहले गांव के गांव करते थे पलायन, अब प्रदेश में ही मिल रही नौकरी एक महीने पहले अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर लगेगा 50% का भारी टैरिफ, श्रम आधारित उद्योगों पर होगा असर एक महीने पहले भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी एक महीने पहले

यूपी की इस पहल से बिहार का भी होगा फायदा

यूपी के मुख्यमंत्री बनारस में व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। मामला है इंटीग्रेटेड पैक हाउस के उद्घाटन का। 24 मार्च को वाराणसी में प्रधानमंत्री के दौरे के समय इसके उद्घाटन के कयास लगाए जा रहें है। जिसके चलते काशी और पूर्वांचल के साथ-साथ बिहार के किसानों को भी तोहफा मिलने की सम्भावना है। क्या है इंटेग्रेटेड पैक हाउस, इसके आने से प्रदेश को क्या लाभ मिलने वाला है, बनारस में ही क्यों बनाया जा रहा है इंटेग्रेटेड पैक हाउस, एपीडा क्यों एक्टिव है इसमें ? जैसे कई जानकरियों के लिए देखें "बातें यूपी की" का यह वीडियो। 

अन्य ख़बरें