बड़ी खबरें
ये बनारस है दुनिया का सबसे प्राचीन और ज़िंदादिल शहर। शिव नगरी के नाम से विख्यात बनारस अलग-अलग रंगों की चादर में लिपटा हुआ है। मीठे से लेकर तीखे स्वादिष्ट पकवान, बनारसी साड़ियां, गंगा के किनारे घाट की खूबसूरती और अब टेंट सिटी भी यहाँ सैलानियों को खूब रिझाती है पर अब बनारस आने वाले सैलानी इन सब के अलावा एक और खूबसूरत अनुभव भी अपने साथ ले जा सकेंगे जो उन्हें पूरे भारत में कहीं नहीं मिलने वाला है। जल्द ही बनारस में देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे शुरू होने वाला है। इस रोपवे की जरुरत क्यों पड़ी, इसे बनाने से किन समस्याओं का समाधान होगा और कब शुरू होगा यह रोपवे? जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ हाजिर है "बातें यूपी का" यह वीडियो।
Baten UP Ki Desk
Published : 23 March, 2023, 3:44 pm
Author Info : Baten UP Ki