मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना से युवा कैसे करेंगे नगर निकाय का विकास ?

Komal Tripathi

18 March, 2023, 4:55 pm

उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं की क्षमता को लेकर काफी उत्साहित दिख रही है। अब इनको नगर निकायों के बेहतर विकास में भी शामिल किया जा रहा है। इस भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए सरकार मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना लेकर आई है। क्या है यह योजना, इसे किस तरह और किन नगर निकायों में लागू किया जायेगा, इस योजना के लिए किस तरह की अहर्ता की जरुरत है और इससे युवाओं को क्या लाभ होगा? जैसे कई महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ हाजिर है "बातें यूपी की" का यह वीडियो।

अन्य ख़बरें