बड़ी खबरें

तय समय से आठ दिन पहले केरल पहुंचा मानसून, 16 साल में सबसे जल्दी भारत में दी दस्तक 20 घंटे पहले ट्रंप के 25% टैरिफ के बावजूद भारत में बने आईफोन अमेरिका में होंगे सस्ते 20 घंटे पहले कांग्रेस ने नीति आयोग को बताया 'अयोग्य निकाय', कहा ये सिर्फ पाखंड और भेदभाव बढ़ाने वाली कवायद 20 घंटे पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक; ममता ने बनाई दूरी 20 घंटे पहले कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.25% की ब्याज दर को मंजूरी, सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जारी की अधिसूचना 18 घंटे पहले

पीलीभीत

किसी चीज की लत तो आम बात हैं, पर नशा जब किसी जिला का लगे तो समझ लेना वो पीलीभीत हैं। कुछ ऐसा ही हमारे साथ भी हुआ यहां का सुकून, प्रकिर्तिक सुंदरता मानो हमें यहीं रह जाने पर मजबूर कर रही थी, पर निकलना तो था ही। कभी सोचा इसका नाम पीलीभीत क्यों पड़ा “पीली+भीत” यहाँ कि स्थानीय भाषा में “भीत” का अर्थ होता है-“मिट्टी का दीवार”. कहा जाता है कि पहले यह जिला पीली मिट्टी के दीवार से चारों तरफ से घिरा हुआ था, इसी कारण जिले का नाम पीलीभीत पड़ा. पीलीभीत टाइगर रिजर्व और बांसुरी निर्माण के लिए प्रसिद्ध है. भारत में निर्माण किए जाने वाले 95% बांसुरी का निर्माण पीलीभीत जिले में किया जाता है, इसीलिए इसे “बांसुरी नगरी” भी कहा जाता है. पूरी जानकारी के लिए कृपया हमारी वीडियो को पूरा जरूर देखे।