बड़ी खबरें

NATO की भारत पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी:कहा- इंडियन PM हों या चीनी राष्ट्रपति 7 घंटे पहले बंगालियों से भेदभाव पर ममता का पैदल मार्च:कहा-BJP बंगाली बोलने वालों को परेशान कर रही; सुवेंदु बोले- ये अवैध घुसपैठियों को बचाने की कोशिश 7 घंटे पहले

पीलीभीत

किसी चीज की लत तो आम बात हैं, पर नशा जब किसी जिला का लगे तो समझ लेना वो पीलीभीत हैं। कुछ ऐसा ही हमारे साथ भी हुआ यहां का सुकून, प्रकिर्तिक सुंदरता मानो हमें यहीं रह जाने पर मजबूर कर रही थी, पर निकलना तो था ही। कभी सोचा इसका नाम पीलीभीत क्यों पड़ा “पीली+भीत” यहाँ कि स्थानीय भाषा में “भीत” का अर्थ होता है-“मिट्टी का दीवार”. कहा जाता है कि पहले यह जिला पीली मिट्टी के दीवार से चारों तरफ से घिरा हुआ था, इसी कारण जिले का नाम पीलीभीत पड़ा. पीलीभीत टाइगर रिजर्व और बांसुरी निर्माण के लिए प्रसिद्ध है. भारत में निर्माण किए जाने वाले 95% बांसुरी का निर्माण पीलीभीत जिले में किया जाता है, इसीलिए इसे “बांसुरी नगरी” भी कहा जाता है. पूरी जानकारी के लिए कृपया हमारी वीडियो को पूरा जरूर देखे।