बड़ी खबरें

वडोदरा में महिसागर नदी पर बना पुल ढहा, कई वाहन नदी में गिरे; नौ लोगों की मौत 2 घंटे पहले बिहार में विपक्षी दलों का चक्काजाम; पटना में प्रदर्शन कर रहे राहुल और तेजस्वी 2 घंटे पहले नामीबिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, भारतीय समुदाय से की मुलाकात 2 घंटे पहले चुरू में जगुआर फाइटर जेट क्रैश, दो लोगों की मौत; घटनास्थल पर मलबा बिखरा एक घंटा पहले

पीलीभीत

किसी चीज की लत तो आम बात हैं, पर नशा जब किसी जिला का लगे तो समझ लेना वो पीलीभीत हैं। कुछ ऐसा ही हमारे साथ भी हुआ यहां का सुकून, प्रकिर्तिक सुंदरता मानो हमें यहीं रह जाने पर मजबूर कर रही थी, पर निकलना तो था ही। कभी सोचा इसका नाम पीलीभीत क्यों पड़ा “पीली+भीत” यहाँ कि स्थानीय भाषा में “भीत” का अर्थ होता है-“मिट्टी का दीवार”. कहा जाता है कि पहले यह जिला पीली मिट्टी के दीवार से चारों तरफ से घिरा हुआ था, इसी कारण जिले का नाम पीलीभीत पड़ा. पीलीभीत टाइगर रिजर्व और बांसुरी निर्माण के लिए प्रसिद्ध है. भारत में निर्माण किए जाने वाले 95% बांसुरी का निर्माण पीलीभीत जिले में किया जाता है, इसीलिए इसे “बांसुरी नगरी” भी कहा जाता है. पूरी जानकारी के लिए कृपया हमारी वीडियो को पूरा जरूर देखे।